उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार सपाट हुए बंद, बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी
सेंसेक्स 10 अंक निफ्टी 19 अंक नीचे गिरकर, वहीं बैंकनिफ्टी अंक 218 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
stock market news updates in hindi sharebazar close flat
मुंबई (#Mumbai) : शेयर बाजार (#stockmarket) में आज मिलाजुला कारोबार हुआl बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलीl
उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज एक छोटे दायरे में कारोबार करता दिखा। निजी बैंकों के दम पर बैंकिंग इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है।
मेटल, बैंकिंग, IT इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। FMCG,एनर्जी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
ऑटो, इंफ्रा, रियल्टी शेयरों पर भी दबाव रहा। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे मजबूत होकर 81.58 के स्तर पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स 10 प्वाइंट गिरकर 60,106 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 18 प्वाइंट गिरकर 17896 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक 218 प्वाइंट चढ़कर 42,233 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 102 प्वाइंट गिरकर 31457 पर बंद हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की तेजी के साथ 81.74 के स्तर पर खुला है।
वहीं कल डॉलर के मुकाबले रुपया 81.79 के स्तर पर बंद हुआ था।
बाजार की शुरुआत आज सपाट चाल के साथ हुई है। खबरों के दम पर पीसी ज्वेलर्स, टाटा मोटर्स, बिलकेयर और क्यूपिड फोकस में बने हुए हैं।
फिलहाल सेंसेक्स 104.47 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59,982.44 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 33 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 17888 के स्तर पर दिख रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 1.37 अंक की बढ़त के साथ 60,116.85 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 10.10 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 17925 के आसपास दिख रहा है।
आज ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
हालांकि SGX NIFTY में सपाट कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए थे।
महंगाई घटने और बैंकों से अच्छे नतीजों की उम्मीद से जोश बढ़ा था।
stock market news updates in hindi sharebazar close flat
आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ सपाट दिख रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 1.10 फीसदी बढ़त के साथ 26464.24 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.21 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
वहीं, ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 14780.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 21505.74 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.16 फीसदी की मजबूती दिख रही है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,169.02 के स्तर पर दिख रहा है।