![sharemarket uper gold me teji stock market updates, सेंसेक्स 98 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 216 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.37am)](/wp-content/uploads/2020/07/stock-market-down....png)
stock-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुख है l आज सुबह बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई l
सेंसेक्स 144 अंक निफ्टी 33अंक बैंकनिफ्टी 38 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l(9.41am)
आज सुबह 9.20 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 95 अंक
यानि 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 38,585 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 40 अंक
यानि 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 11,340 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.46 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।