गिरावट को पीछे छोड़ आज शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत
सेंसेक्स 424 अंक निफ्टी 127 अंक बैंकनिफ्टी 247 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
stock market trading high sensex nifty banknifty up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 424 अंक निफ्टी 127 अंक बैंकनिफ्टी 247 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
ONGC, BPCL, NTPC आदि शेयरों में तेजी का रुख हैl
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
27 सितंबर को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 271.41 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 57,416.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 60.30 अंक यानी 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 17100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार और रुपये में गिरावट जारी, Doller खुला 81.54 पर, बाजार में कोहराम
बाजार और रुपये में गिरावट जारी, Doller खुला 81.54 पर, बाजार में कोहराम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें ( 27सितंबर 2022)
आज नवरात्री के दुसरें दिन राहत की बात है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश के चार महानगरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है l
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.74 रुपये और 94.33 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।
Alert..! अगले हफ्ते बाजार में आ सकता है भूचाल, जाने क्या करें
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 77.60 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 57222.82 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 142.20 अंक यानी 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 17158.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (27 सितंबर 2022) stock market trading high sensex nifty banknifty up
क्रूड कीमतों में नरमी कायम है। मंदी की आशंकाओं के बीच ब्रेंट का भाव 85 डॉलर के पास पहुंचा है।
उधर डॉलर में मजबूती से सोने की चमक फीकी पड़ी है। ढाई साल के निचले स्तर पर COMEX GOLD पहुंचा है।
ग्लोबल संकेत अच्छे दिख रहे हैं। एशिया की मजबूत शुरूआत हुई है। SGX NIFTY भी हरे निशान में नजर आ रहा है।
DOW फ्यूचर्स करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। हलांकि कल S&P, DOW दिसंबर 2020 के निचले स्तरों पर बंद हुए है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (26 सितंबर 2022) stock market trading high sensex nifty banknifty up
26 सितंबर को लगातार चौथे सत्र के लिए बाजार में बिकवाली जारी रही। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार ने नए हफ्ते की शुरुआत निगेटिव नोट पर की।
जैसे-जैसे दिन का कारोबार बढ़ता गया बाजार में गिरावट बढ़ती गई। हालांकि इंट्रा डे रिकवरी के बावजूद बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली नजर आई।
रुपया एक नए रिकॉर्ड निचले स्तर (81.66) पर पहुंचकर इंडेक्सेस को दो महीने के निचले स्तर पर ले गया।
साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा-सिर,गर्दन,छाती में चोट,आज अंतिम संस्कार संपन्न
इसकी वजह से इंट्राडे में निफ्टी 17,000 से नीचे फिसल गया।
कल बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 953.70 अंक या 1.64% की गिरावट के साथ 57,145.22 पर बंद हुआ।
निफ्टी 311 अंक या 1.79% की गिरावट के साथ 17,016.30 पर बंद हुआ।