स्टॉक मार्केट में तेजी का रुख, Tatva Chintan की शानदार लिस्टिंग
सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 65 अंक बैंकनिफ्टी 136 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l (10.13am)
stock market trading high share bazar uper ki aur
Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई l
सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 65 अंक बैंकनिफ्टी 136 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l (10.13am)
आज सुबह शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 224.86 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 52668.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 15780 के स्तर पर नजर आ रहा है।
StockMarket गिरावट के साथ बंद हुआ, अंत में शेयरबाजार में रिकवरी
StockMarket गिरावट के साथ बंद हुआ, अंत में शेयरबाजार में रिकवरी
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत हरे निशान में होती नजर आ रही है।
सेसेंक्स 157.19 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 52600.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 4 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 15705.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है ।
वहीं SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
कल DOW में सवा सौ अंकों की गिरावट दिखी थी लेकिन NASDAQ बढ़त के साथ बंद हुआ।
जानियें Pegasus कैसे कर लेता है बिना बताएं आपके फ़ोन पर कब्जा