Trending

मजबूत विदेशी बाजारों के प्रदर्शन पर भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 414 अंक निफ्टी 106 अंक बैंकनिफ्टी 290 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Trading High Share-Market up niftybank-sensex-nifty

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

विदेशी बाजारों के शानदार प्रदर्शन का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है l

सेंसेक्स 414 अंक निफ्टी 106 अंक बैंकनिफ्टी 290 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई है।

क्या आपको पता है विश्व में सबसे ज्यादा कौन से नाम रखे जाते है..?

क्या आपको पता है विश्व में सबसे ज्यादा कौन से नाम रखे जाते है..?

फिलहाल सेंसेक्स 302.68 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 64068.44 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 81.65 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 19047.55 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Trading High Share-Market up niftybank-sensex-nifty

प्राइमरी मार्केट में आज जोरदार एक्शन रहेगा। आज पीकेएच वेंचर्स और सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ खुलेंगे,

वहीं आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी और साइएंट डीएलएम के आईपीओ आज आखिरी दिन है।

Irregular periods treatment:कभी आते और कभी नहीं आते आपके पीरियड?इन घरेलू नुस्खों से हो जाएंगे Regular

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार कर रहे हैं। 

सेंसेक्स 144.08 अंक या 0.23 फीसदी गिरकर 63,771.34 पर कारोबार कर रहा था।

जबकि निफ्टी 40.40 अंक या 0.21 फीसदी बढ़त के साथ 19,012.50 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल Stock Market Trading High Share-Market up niftybank-sensex-nifty

गुरुवार शाम को अमेरिकी इक्विटी वायदा में थोड़ा बदलाव हुआ। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़ा वायदा 26 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।

एसएंडपी 500 वायदा 0.03 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ था। नैस्डैक 100 वायदा सपाट बंद हुआ था।

रेग्युलर मार्केट की बात करें तो डाओ लगभग 270 अंक या 0.8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था।

जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स में लगभग 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट सपाट स्तर पर बंद हुआ था।

Eid Mubarak 2023:ईद का चांद नजर आया है,जीवन में ढ़ेरों खुशियां लाया है,भेजें ऐसे ही ईद मुबारक Quotes,Hindi Shayari

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

निफ्टी 50 इंडेक्स ने 28 जून को मंथली एक्सपायरी वाले दिन 19000 अंक का एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया।

इस दिन बाजार के सभी सेक्टरों से सपोर्ट मिला। दिग्गज शेयरों के साथ ही ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही।

बीएसई सेंसेक्स पहली बार इंट्राडे में 64000 अंक पर पहुंच गया।

कारोबार के अंत में ये 499 अंक बढ़कर 63915 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 155 अंक उछलकर 18972 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button