breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंये क्या
Trending

क्या आपको पता है विश्व में सबसे ज्यादा कौन से नाम रखे जाते है..?

विश्व के सबसे ज्यादा रखे जाने वाले नामों में मोहम्मद नाम सबसे ज्यादा रखा जाता है, इस नाम को करीब-करीब 13 करोड़ 33 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपनाया है.

Most Popular First Name In The World In Hindi 

नयी दिल्ली (समयधारा) : विश्व भर में आपकी पहचान आपके काम के साथ-साथ आपके नाम से भी होती हैl

कई बार लोग आपको आपके नाम से ही जानते है l आप उनसे मिले हो या नहीं आपका नाम ही आपकी पहचान होती हैl 

ऐसे में आप यह जानने को जरुर उत्सुक होंगे की विश्व में सबसे ज्यादा रखे जाने वाले नाम कौन से है या यूँ कहे की विश्व में सबसे ज्यादा पोपुलर नाम कौन से है l

क्या..? 1-kg चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये..!! चौक गए न आप 

क्या..? 1-kg चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये..!! चौक गए न आप

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको विश्वभर में सबसे ज्यादा पोपुलर या यूँ कहे की सबसे ज्यादा नाम रखे जाने वाले कौन-कौन से है उसकी जानकारी देंगे l (Most Popular First Name In The World) 

यूँ तो लोग कई तरह के अलग-अलग नाम रखते है पर मोहम्मद/मुहम्मद नाम विश्वभर में सबसे ज्यादा प्रचलित है और सबसे ज्यादा रखा गया है l

करीब 13 करोड़ 33 लाख से भी ज्यादा लोगों ने मोहम्मद नाम को रखा है l जबकि दूसरें नंबर पर मारिया नाम है जिसे करीब 6 करोड़ लोगों ने अपनाया है l

Delhi: रोटी, कपड़ा,पैसा नहीं…इस मुंडे को गर्लफ्रेंड चाहिए दान में !,देखें Video

Delhi: रोटी, कपड़ा,पैसा नहीं…इस मुंडे को गर्लफ्रेंड चाहिए दान में !,देखें Video

मोहम्मद/मुहम्मद और मारिया के बीच 7 करोड़ से भी ज्यादा का फासला है l वही तीसरे नंबर पर नुशी है जिसे करेब 5.5 करोड़ लोगों ने रखा है l

  • मोहम्मद (मुहम्मद) (Mohammed) – 133,349,300
  • मारिया (Maria) – 61,134,526
  • नुशी (Nushi) – 55,898,624
  • जॉस/जोस (Jose) – 29,946,427
  • वेई (Wei) – 17,145,807
  • अहमद (Ahmed) – 14,916,476
  • येन (Yan) – 14,793,356
  • अली (Ali) – 14,763,733
  • जॉन (John) – 14,323,797
  • डेविड (David) – 13,429,576
जानना चाहते है कैसी है आपकी पर्सनैलिटी? ये तस्वीर खोलेंगी राज…

जानना चाहते है कैसी है आपकी पर्सनैलिटी? ये तस्वीर खोलेंगी राज…

  • ली (Li) – 13,166,162
  • अब्दुल (Abdul) – 12,163,978
  • आना (Ana) – 12,091,132
  • यिंग (Ying) – 12,047,080
  • माइकल (Michael) – 11,471,765
  • जुआन (Juan) – 11,372,603
  • अन्ना (Anna) – 11,350,336
  • मैरी (Mary) – 11,303,767
  • जीन (Jean) – 11,024,162
  • रोबर्ट (Robert) – 10,170,794
  • डेनियल (Daniel) – 10,026,181
  • लुईस (Luis) – 9,757,245
  • कार्लोस (Carlos) – 9,618,779
  • जेम्स (James) – 8,807,695
  • अंटोनियो (Antonio) – 8,659,274
  • जोसफ (Joseph) – 8,630,833
  • हुई (Hui) – 8,516,339

पर क्या आप जानते है आपके नाम का मतलब क्या है या विश्व के इन प्रसिद्द नामों का मतलब क्या है l

मोहम्मद (मोहम्मद) (Mohammed) : ‘मुहम्मद ‘ अरबी भाषा का शब्द है जो मूल शब्द “हम्द” से निकला है । हम्द शब्द का अर्थ होता है : तारीफ या प्रशंसा ।मुहम्मद शब्द का अर्थ होता है ‘तारीफ के काबिल ‘ या ‘प्रशंसनीय ‘ मुहम्मद शब्द इस्लाम धर्म के आखरी नबी का नाम था और मुसलमानों में इस नाम के प्रति श्रद्धा इतनी है कि वह अपने बच्चों के नाम यही रखते है l इसीलिए विश्व का सबसे अधिक प्रचलित नाम भी यही है ।

बिना पति हनीमून पर जा रही है क्षमा बिंदु,खुद से शादी रचा आई थी सुर्खियों में,ये है उनका फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन

Most Popular First Name In The World In Hindi 

मारिया (Maria) : आपको बता दें कि मारिया का मतलब प्यारी, सुंदर, पैगंबर मुहम्मद (PBUH) की पत्नियों में से एक, पवित्रता होता है। मारिया नाम लड़के और लड़की दोनों का नाम है, जो अरामी, लैटिन मूल का नाम है जिसका अर्थ है ‘समुद्र की बूंद, कड़वी, या प्यारी’। लड़कियों के लिए बेहद लोकप्रिय नाम के रूप में यह प्रसिद्द है l ईसाई और मुस्लिम धर्मों में सबसे पवित्र शख्सियतों में से यह एक नाम माना जाता है। इसलिए इसे मुस्लिम और ईसाई दोनों समुदाय के लोग अपनी बेटी का नाम रखते है l

Most Popular First Name In The World In Hindi 

नुशी (Nushi) : नुशी एक हिंदी मूल का हिंदू नाम है, जिसका हिंदी में अर्थ “मिठाई; संस्कृत” होता है l

जॉस / जोस (Jose) : जोस नाम मुख्य रूप से स्पेनिश मूल का एक पुरुष नाम है जिसका अर्थ है ईश्वर वृद्धि करेगा। जोसेफ का स्पेनिश रूप है। 

Wah..! विदेश में नहीं देश में – पानी में तैरता सोलर प्लांट

इसी तरह से सभी नामों की जानकारी हमारे अन्य लेख में दी गयी है l अगर आपको आपके नाम का अर्थ जानना है तो आप हमारे यू ट्यूब चैनल पर देख सकते है l 

(इनपुट सोशल मीडिया सहित कई ट्विटर अकाउंट से)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button