क्या..? 1-kg चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये..!! चौक गए न आप
भारत में चाय पत्ती 200 रुपये किलो से 2000 रुपये किया या ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपये किलो में मिल जाती है...

Worlds-most-expensive-tea da-hong-pao-tea 9crore-rupees-kg
नयी दिल्ली/चीन (समयधारा) : आपने बाजार में कई रेट की चायपत्ती (Tea Leaf) देखी होंगी।
भारत में चाय पत्ती 200 रुपये किलो से 2000 रुपये किया या ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपये किलो में मिल जाती है…l
पर क्या आप जानते है की दुनियाभर में सबसे महंगी चाय पत्ती कौन सी है l
विश्व में एक ऐसी चाय पत्ती मिलती है, जिसकी कीमत 200 या 2000 रुपये किलो नहीं बल्कि इसके एक किलो पैकेट की कीमत 9 करोड़ रुपये है।
इस चाय की पत्ती का नाम डा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) है। यह चीन में पाई जाती है।
AMUL GIRL के रचियता विज्ञापन उद्योग की एक महान हस्ती Sylvesterda Cunha नहीं रहे
AMUL GIRL के रचियता विज्ञापन उद्योग की एक महान हस्ती Sylvesterda Cunha नहीं रहे
गौरतलब है कि सुबह की शुरुआत सभी की चाय (Tea) के साथ होती है।
कई लोग ऐसे हैं जो सुबह चाय न पिएं तो उन्हें पूरे दिन आलस आता रहता है। दुनिया भर में कई तरह के फ्लेवर्स की चाय मिलती हैं।
जिन्हें पीने के बाद स्वाद का मजा ही कुछ और होता है।
पर जब आप को ऐसी चाय पत्ती जिसके कीमत 9 करोड़ रुपये किलो है तो जरुर उसके बारें में जानने को उत्सुक होंगे l
मोहब्बत शायरी – मुझे आते हैं मोहब्बत के तरीके तमाम
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस चाय की पत्ती के दाम इतने महंगे क्यों हैं?
इस चाय की जो कीमत है उसमें आराम से लग्जरी कार (Luxary Car) खरीदी जा सकती है। लग्जरी फ्लैट खरीदें जा सकते हैं।
ये चायपत्ती किसी खास वजह से ही इतनी महंगी है। आइये जानते हैं दुनिया की इस सबसे महंगी चायपत्ती के बारे में।
दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती चीन (China) में मिलती है। ये चायपत्ती चीन (China) के फुजियान के वूईसन इलाके में ही मिलती है।
Worlds-most-expensive-tea da-hong-pao-tea 9crore-rupees-kg
इसकी खेती यहीं होती है। इसकी एक किलो की कीमत 9 करोड़ रुपये है। यह चाय पत्ती आसानी से नहीं मिलती है।
लिहाजा इसके दाम ज्यादा हैं। चीन में इसके अभी सिर्फ 6 प्लांट ही बचे हैं। इनसे भी साल भर में बहुत ही कम मात्रा में ये चायपत्ती मिल पाती है।
shayari – हमारी नज़रों से नज़रें ना मिलाया करिये…
डा-होंग पाओ टी (Da-Hong Pao Tea) की पत्तियां काफी कम मात्रा में होती हैं। ऐसे में इसकी ओरिजनल पत्तियां काफी महंगी आती है।
कई जगहों पर इस पत्ती के 10 ग्राम के लिए लोग 10 से 20 लाख रुपये तक चुकाते हैं।
सिर्फ एक ही ख़ास पेड़ से इसकी पत्तियां चुनी जाती है। आम चायपत्ती की तरह इसकी खेती नहीं की जाती है।
यह चाय पत्ती सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। कहा जाता है कि इस चाय को पीने से कई गंभीर बीमारियां दूर हो जाती हैं।
यह चाय इतनी खास है कि चेयरमैन माओ ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को बतौर गिफ्ट में दिया था।
निक्सन साल 192 में चीन की आधिकारिक यात्रा पर आए थे। तब माओ ने 200 ग्राम डा होंग पाओ टी उपहार में दिए थे।
डा-होंग पाओ टी की पत्तियों के इतिहास पर गौर करें, तो इसकी खेती की शुरुआत चीन के मींग शासन के समय में शुरू हुई थी।
चीनी लोगों का कहना है कि उस दौरान मींग शासन की महारानी अचानक बीमार हो गई थी।
उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और महारानी के बचने की संभावना बेहद कम थी। उन पर किसी भी दवा का असर नहीं हो रहा था।
Worlds-most-expensive-tea da-hong-pao-tea 9crore-rupees-kg
ऐसे में उन्हें डा-होंग पाओ चाय पीने के लिए कहा गया। उन्होंने इसे पीया और पीने के कुछ ही दिनों के बाद वह ठीक हो गईं।
महारानी के ठीक होने के बाद राजा काफी खुश हुए। उन्होंने आदेश दिया कि इस खास तरह की चाय की पत्तियों की खेती की जाए।
राजा के लंबे चोंगे के नाम पर ही इस चायपत्ती का नाम डा-होंग पाओ पड़ा। मान्यता है मींग शासन से ही इस चाय पत्ती की खेती होती आ रही है।