
stock market trading up Apollo Hospital-TATA Consumer product in focus
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 226 अंक निफ्टी 67 अंक बैंक निफ्टी 187 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी 24 नवंबर को निफ्टी 18300 के पार खुला है।
सेंसेक्स 130.59 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 61641.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 18307.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (24 नवंबर 2022)
आज 20 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।
महज 1 रुपये रोज में चार-4 ‘OTT’ प्लेटफार्म, भूल जाओं अब Amazon-Netflix
बीते एक महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था।
महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण इन राज्यों में रेट और कम हुए।
हालांकि, इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रही है।
सेंसेक्स 25.18 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 61535.76 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 80 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 18347.30. के स्तर पर नजर आ रहा है।
बेरहम-जालिम महंगाई-आज से Mother Dairy ने दिल्ली/NCR में फिर महंगा किया दूध,जानें नया रेट
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 नवंबर 2022)
US: दरों में तेज बढ़ोतरी पर लगेगी लगाम! नवंबर बैठक के मिनट्स में US फेड ने ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत दिए है।
कुछ सदस्यों ने कहा- लगातार तेज बढ़ोतरी से फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ेगा।
“ग्लोबल बाजार से आज अच्छे संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY करीब 100 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फेड्स मिनट्स के बाद कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए।
आज THANKSGIVING DAY के चलते US मार्केट बंद रहेंगे।
stock market trading up Apollo Hospital-TATA Consumer product in focus
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (24 नवंबर 2022)
“23 नवंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली।
हालांकि उतार-चढ़ाव पर कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी एक सीमित दायरे में ही घूमते नजर आए।
नवंबर वायदा की एक्सपायरी के पहले बाजार में सतर्क नजरिया देखने को मिला।
चीन-कोरोना का असर, एशियाई बाजार नीचे, स्टॉक मार्केट में गिरावट का दौर
Sensex 92 अंकों की बढ़त के साथ 61511 पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 23 अंक की बढ़त लेकर 18267 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बियरिश ओपनिंग मारूबोजू (Bearish Opening Marubozu)पैटर्न बनाया।
ये पैटर्न ऊपरी स्तरों पर बिकवाली या मुनाफा वसूली के संकेत होता है। ये शॉर्ट टर्म में बाजार के लिए चिंता का विषय है।
(इनपुट मनी कंट्रोल से भी)