होली के हरे रंग में रंगा बाजार, Adani के शेयर फिर भागे, सेंसेक्स 643 अंक ऊपर
#StockMarkeIndia - सेंसेक्स 643 अंक निफ्टी 189 अंक बैंक निफ्टी 374 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
stock-market-up-before-holi sharemarket-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
#StockMarkeIndia – सेंसेक्स 643 अंक निफ्टी 189 अंक बैंक निफ्टी 374 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
#Adani के शेयर फिर भागे, #Sensex-#Nifty में जोरदार तेजी
अदाणी ग्रुप को लेकर LIC का बड़ा बयान आया है। LIC चेयरमैन बोले कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से की मुलाकात की है। आगे ग्रोथ को लेकर पूरी तरह से भरोसा जताया है।
Happy Holi 2023:गालों पर गुलाल,पानी की बौछार मुबारक हो होली का त्यौहार,भेजें ऐसे Holi Quotes,Hindi Shyari
निफ्टी के टॉप 5 गेनर Adani Enterprises, Adani Ports, HCL Technologies, Infosys और Tata Motors है।
निफ्टी के टॉप 5 लूजर Britannia Industries, Coal India, JSW Steel, Dr Reddy’s Laboratories और Hindalco Industries हैं।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स आज 393.51 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.48 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।
Alert..! #Holi पर भूलकर पर भी न करें यह 5 काम..! सास-बहू सावधान.!!
वहीं निफ्टी 110.90 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 17,705.20 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में 50 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी की है। अब चुकाने 4400 रुपये प्रति टन होंगे । ATF और डीजल पर टैक्स में राहत मिली है।
इस बीच क्रूड की 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है। ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के नीचे फिसला है।
शुक्रवार को ब्रेंट 86 डॉलर तक पहुंचा था। वहीं WTI का भाव 80 डॉलर के नीचे कायम है।
अमेरिका में इन्वेंटरी अनुमान से ज्यादा बढ़ी है। ईआईए का कहना है कि इन्वेंटरी 11.66 लाख बैरल बढ़ी है ज
बकि बाजार को 4.57 लाख बैरल बढ़ने का अनुमान था। WSJ का कहना है कि सऊदी, UAE के बीच तनाव बढ़ा है।
दोनों देश एक-दूसरे को नजरअंदाज कर रहे है। बाजार को तनाव से सप्लाई बढ़ने की आशंका है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 287.02 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 60,095.99 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 127.40 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 17,721.70 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।
stock-market-up-before-holi sharemarket-updates-in-hindi
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)
ग्लोबल बाजारों से संकेत पॉजिटिव मिल रहे है. SGX NIFTY 75 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
एशिया में भी रौनक देखने को मिल रही है। इधर जॉब डेटा और फेड चेयरमैन की TESTIMONY से पहले US बाजार शुक्रवार को 2% तक उछले है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)
03 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 345.04 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 59,808.97 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 128.5 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 17,594.30 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टर की बात करें तो बीते हफ्ते पीएसयू बैंक इंडेक्स 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
वहीं मेटल इंडेक्स 6.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 6 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 5.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
वहीं दूसरी तरफ फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
stock-market-up-before-holi sharemarket-updates-in-hindi
(इनपुट एजेंसी से भी)