![Stock Market Live - Chunavi Natijo Ke Dam Par Bazar Me Jordar Uchhal , #india market news, #latest market updates, #stock market trading up, live india market, live market, share bazar uper, sharemarket news updates in hindi, stock market india news, india stock market, #market live, market updates in hindi, sensex nifty banknifty close up, share market, share market news, share market news updates in hindi, stock market india up,](/wp-content/uploads/2022/09/stock-market-india.webp)
stockmarket-closing-down sensex-nifty-banknifty-down
मुंबई (समयधारा): शेयर बाजार में तूफानी गिरावट, लगातार चौथे दिन शेयर बाजार नीचे l
सेंसेक्स 928 अंक निफ्टी 272 अंक बैंक निफ्टी 678 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट पर बंद हुए।
मेटल, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट रही है। रियल्टी, ऑटो, IT शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।
मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।
Adani Enterprises, Adani Ports, Grasim Industries, M&M और Bajaj Finance निफ्टी के टॉप लूजर है।
वहीं ITC, Bajaj Auto और Divis Laboratories निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 272.40 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 677.70 अंक यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 39,995.90 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 512 अंक निफ्टी 161 अंक बैंक निफ्टी 357 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका में तनातनी बढ़ी है। रूस ने अमेरिका के साथ खत्म START परमाणु करार किया।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड में कहा, मॉस्को की कभी जीत नहीं होगी।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई।
सेंसेक्स 292.66 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 60,357.24 के स्तर पर नजर आ रहा था।
वहीं निफ्टी 78.25 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 17,748. 70 के स्तर पर नजर आ रहा था।
ग्लोबल ग्रोथ की चिंता से क्रूड में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। भाव 83 डॉलर के नीचे आया है। उधर सोने पर भी दबाव दिख रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 366.35 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 60,306.37 के स्तर पर नजर आ रहा था।
वहीं निफ्टी 62 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17,764.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल बाजारों से संकेत दबाव बढ़ाने वाले मिल रहे है। एशिया में नरमी है।
stockmarket-closing-down sensex-nifty-banknifty-down
वहीं SGX निफ्टी भी कमजोर कारोबार कर रहा है। ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की चिंता से अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार गिरावट देखने को मिली।
डाओ जोंस करीब 700 प्वाइंट टूटा । जबकि नैस्डेक भी ढ़ाई परसेंट फिसला।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
कल 21 फरवरी को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में बाजार लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ।
एफएमसीजी को छोड़कर बाजार के अधिकांश सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स कल 19 अंक गिरकर 60673 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 17827 के स्तर पर बंद हुआ।