StockMarket-live share market news updates in hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 111 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 112 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
भारतीय बाजार 29 सितंबर को मजबूती के साथ खुले हैं। निफ्टी 19,600 के आसपास दिख रहा है।
सेंसेक्स 175.37 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65,683.69 पर और निफ्टी 60.90 अंक या 0.31 की तेजी के साथ 19,584.40 पर दिख रहा है।
लगभग 1470 शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, 462 शेयर गिरे हैं। जबकि 88 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज हल्की बढ़त के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रूपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 83.13 रुपए प्रति डॉलर पर खुला हैं।
वहीं, ये कल के कारोबार सत्र में 83.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
करीब एक साल की ऊंचाई से क्रूड थोड़ नरम पड़ा है। मुनाफावसूली और US में रेट हाइक से डिमांड घटने की आशंका से क्रूड की कीमतें नीचे आई हैं।
ब्रेंट का भाव 95 डॉलर के पास दिख रहा है। कच्चे तेल का भाव कल 3 फीसदी से ज्यादा गिरे थे।
आज ब्रेंट में $94 के नीचे कारोबार हो रहा है। कल ब्रेंट का भाव $97.8 तक चढ़ा था। WTI में $92 के नीचे कारोबार हो रहा है।
StockMarket-live share market news updates in hindi
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 155.09 अंक या 0.24 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी 137.50 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 19661.00 पर दिख रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी और निक्केई में फ्लैट कामकाज हो रहा है।
वहीं आज चीन,साउथ कोरिया और ताइवान के बाजार बंद हैं। अमेरिकी बाजार कल बढ़त पर बंद हुए थे। US बॉन्ड यील्ड में हल्की नरमी आई है।
उधर Goldman Sachs की चेतावनी आई है जिसमें कहा गया है कि S&P 500 में गिरावट और बढ़ने की आशंका है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
डेली चार्ट पर निफ्टी 19600-19550 के जोन नीचे बंद हुआ है, जहां कई सपोर्ट थे। यह आगे और कमजोरी आने का संकेत है।
अब निफ्टी 19500-19440 तक फिसल सकता है। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 610 अंक या 0.92 फीसदी गिरकर 65508 पर और निफ्टी 193 अंक गिरकर 19523 पर बंद हुआ था।
StockMarket-live share market news updates in hindi