Fukrey 3 Review – जरुर देखें यह मूवी, बस इसे छोड़ आये घर पर
आप यह फिल्म देखने जाएँ तो अपने दिमाग को घर छोड़ कर आयें l क्योंकि अगर दिमाग से मूवी देखेंगे तो शायद यह फिल्म आपको कम पसंद आये l

Fukrey-3-review-in-hindi fukrey-3-story fukrey-3-movie-starcast Chucha-bholipunjaban
मुंबई / नई दिल्ली (समयधारा): फुकरे तीन रिव्यु (Fukrey 3 Review in Hindi) साल 2013, 2018 से अब 2023 फुकरों की फुकरेपंती ने दर्शकों का मनोरंजन करना नहीं छोड़ा l
बस जब आप यह फिल्म देखने जाएँ तो अपने दिमाग को घर छोड़ कर आयें l क्योंकि अगर दिमाग से मूवी देखेंगे तो शायद यह फिल्म आपको कम पसंद आये l
आएये सबसे पहले जान लेते है फुकरे 3 की कहानी- इस बार की कहानी में वरुण, पुलकित और मनजोत की हैl
वह पिछली फिल्म से आगे बढ़ते हैं और जिंदगी में एक नई शुरुआत करने की सोचते हैंl
Iphone Jokes : संता-भाई तूने iPhone15 ले लिया
लेकिन इस शुरुआत में कामयाबी उनके हाथ नहीं लगती हैl वहीं भोली पंजाबन अपना रुतबा बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी करती हैl
अब जनता के बीच पैठ बिठाने के लिए फुकरों से बढ़िया क्या हो सकता है l लेकिन वहीं फुकरों को भी अपनी काबिलियत का एहसास होता हैl
इस तरह वो भी भोली को टक्कर देने की ठान बैठते हैंl इस तरह फुकरे 3 की कहानी इसी को लेकर है कि क्या फुकरे खुद को साबित कर पाते हैंl
इस बार देजा चू उनकी कैसे मदद करता है और वह किस तरह कुछ अच्छा कर पाते हैंl फिल्म के वनलाइनर बढ़िया लगते हैंl
Fukrey-3-review-in-hindi fukrey-3-story fukrey-3-movie-starcast Chucha-bholipunjaban
कहानी को सिम्पल रखा गया हैl लेकिन कॉमेडी फिल्म को ढाई घंटे की रखना किसी रिस्क से कम नहीं है और इसी चक्कर में फिल्म के डायरेक्टर फंस जाते हैंl
पहला हाफ मजेदार हैl सेकंड हाफ में मैसेज आ जाता है और फिल्म खिंच जाती हैl
वनलाइनर भी रिपीट से लगते हैंl इस तरह सेकंड हाफ फुकरे 3 को नुकसान पहुंचाता हैl
मृगदीप सिंह लांबा शुरू से ही फुकरे को डायरेक्टर रहे हैंl इस बार भी उन्होंने अच्छे से अपनी जिम्मेदारी को निभाया हैl
किरदारों को थामे रखा हैl लेकिन एक बात जो समझ नहीं आती है, वो यह कि फिल्म के जरिये मैसेज देने की क्या जरूरत थीl
ठीक है, मैसेज देना अच्छी बात हैl मैसेज भी अच्छा है, लेकिन कॉमेडी फिल्म को कॉमेडी ही रहने दोl
मैसेज ठूंसने की क्या जरूरत हैl उसके बाद डायलॉग भी फर्स्ट हाफ के बाद रिपीट लगते हैंl यही बातें फिल्म के फ्लो को तोड़ती हैंl
बात करें एक्टिंग की तो एक्टिंग में वरुण शर्मा का कोई तोड़ नहींl जिस तरह से चूचा का किरदार वरुण ने निभाया है वह तारीफ के काबिल हैl
Live AsianGames Day5-एशियाई खेलों में भारत का शक्तिशाली प्रदर्शन जारी, गोल्ड मैडल का लगाया छक्का
इस कैरेक्टर में वरुण बहुत ही नेचुरल लगते हैंl इसके बाद पंकज त्रिपाठी का नंबर आता हैl पंडितजी का किरदार उनपर खूब फबता हैl
स्टोन फेस के साथ जिस तरह वनलाइनर दागते हैं, ये बात चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाती हैl फिल्म के बाकी सितारों
पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा ने भी अच्छा काम किया हैl फुकरे 3 कॉमेडी फिल्म है जिसके साथ मैसेज भी पिरोने की कोशिश की गई हैl
Fukrey-3-review-in-hindi fukrey-3-story fukrey-3-movie-starcast Chucha-bholipunjaban
यही बात खटकती हैl फिल्म की लंबाई ज्यादा हैl वनलाइनर फर्स्ट हाफ के बाद पकाते हैंl
वरुण और पंकज की जोरदार कॉमेडी हैl पुरानी फुकरे का भरपूर कनेक्शन हैl इस तरह फुकरे 3 वनटाइम वॉच मूवी हैl
फुकरे साल 2013, फुकरे रिटर्न्स साल 2018, फुकरे 3 साल 2023 डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा.
Shayari-मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ, हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !
कलाकार, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठीl इस तरह पिछले दस साल से चली आ रही इस फिल्म फ्रेंचाइजी में कुछ नहीं बदला हैl
यही इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी खासियत भी हैl समय के साथ कहानी कहने का अंदाज बदलता गया, और यही बात फुकरे 3 में नजर आती हैl
फिल्म में वनलाइनर हैंl फ्रेंचाइजी की जान चूचा हैl पंडितजी के स्टोन फेस के साथ वनलाइनर करने का अंदाज यादगार हैl
साथ में नजर आती है भोली पंजाबन, लेकिन इस बार सॉफ्ट अंदाज मेंl कुछ इस तरह फुकरे 3 को गढ़ा गया हैl
Fukrey-3-review-in-hindi fukrey-3-story fukrey-3-movie-starcast Chucha-bholipunjaban