breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स निफ्टी में सपाट कारोबार

सेंसेक्स ऊपर निफ्टी नीचे बैंक निफ्टी ऊपर, Stock Market में मिला-जुला कारोबार

Stockmarket trading volatile sensex nfity banknifty

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है l आज सेंसेक्स निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स ऊपर निफ्टी नीचे बैंक निफ्टी ऊपर, Stock Market में मिला-जुला कारोबार हो रहा है l

आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 3.33  अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 53058.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 15871.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

मोदी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट – अश्विनी वैष्णव रेल तो मनसुख मांडविया स्वास्थ्य मंत्री

प्री-ओपनिंग शेयर बाजार 

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार ने भी की मिली -जुली शुरुआत की है।

सेसेंक्स 100.04 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 53154.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 55.10  अंक यानी 0.35 फीसदी टूटकर 15824.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। अमेरिका में S&P 500 और NASDAQ ने नया हाईबनाया।

एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY फ्लैट कारोबार कर रहा है । 

मोदी मंत्रिमंडल 2021 : नारायण राणे,ज्योतिरादित्य सिंघिया,अश्विनी वैष्णव,डॉ.वीरेंद्र कुमार सहित कई मंत्रियों ने ली शपथ

Stockmarket trading volatile sensex nfity banknifty

उधर, क्रूड के मोर्चे पर राहत मिलती दिखी है।ब्रेंट 74 डॉलर के नीचे आया।

नई टीम में सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय तो हरदीप पुरी बने पेट्रोलियम और शहरी विकास मंत्री,

पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्रालय के साथ टेक्सटाइल और Consumer Affairs का भी  प्रभार मिला। 

सोनोवाल को  पोर्ट  शिपिंग और वाटरवेज मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली। अश्विनी वैष्णव को रेल और आईटी मंत्री बनाया गया है।

वही मोदी मंत्रिमंडल में बहुत बड़ा या यूँ कहे सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है।

सिंधिया, सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, पशुपति पारस समेत 43 सांसदों ने  मंत्री पद की शपथ ली। 

अनुराग ठाकुर, हरदीप पुरी समेत 7 राज्यमंत्रियों का प्रमोशन हुआ।  अमित शाह का कद और बढ़ा है। 

मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन का प्रभार  मिला आज शाम 5 बजे नई कैबिनेट की बैठक  होगी । PM मोदी 7 बजे पूरे मंत्रिमंडल से बात करेंगे।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button