रक्षा बंधन के दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी
सेंसेक्स 566 अंक निफ्टी 154 अंक बैंकनिफ्टी 529 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
Strong rise in the stock market on the day of Raksha Bandhan
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 566 अंक निफ्टी 154 अंक बैंकनिफ्टी 529 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 585.21 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 59402.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
जबकि निफ्टी 161.40 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 17696.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (11 अगस्त2022)
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।
आज यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। 2 महीना से ज्यादा समय हो गया तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक सभी मेट्रो शहरो में पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस बने हुए हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 91.55 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं ब्रेंट क्रूड 96.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।”
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 183.71 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 59001.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
जबकि निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 17558.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Strong rise in the stock market on the day of Raksha Bandhan
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (11अगस्त2022)
वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत शानदार रहे है। रिटेल महंगाई घटने से अमेरिकी बाजारों का जोश बढ़ा है।
मई के बाद DOW में 535 अंकों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। SGX NIFTY ने भी 200 अंकों की जोरदार छलांग लगाई है।
एशिया में आज जापान का बाजार निक्केई बंद है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (10 अगस्त2022)
कल कैसी रही बाजार की चाल\n\n\n10 अगस्त के कारोबार में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा।
दिन भर दायरे में कारोबार के करने के बाद बाजार आज मिलाजुला बंद हुआ।
अच्छी बात ये रही कि निफ्टी आज 17500 को बचाने में कामयाब रहा।
बाजार को मेटल, चुनिंदा बैंक और ऑटो स्टॉक्स से सपोर्ट मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 36 अंक गिरकर 58817 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 17535 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी ने डेली चार्ट पर हैंगिंग मैन जैसा पैटर्न बनाया।