breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

1st April 2024 Rules Change: आज 1अप्रैल से दवाईयों सहित ये चीजें हुई महंगी,आपकी जेब पर होगा असर

Rules Change from 1st April 2024: 1अप्रैल से EPFO, NPS,Tax,SBI डेबिट,क्रेडिट कार्ड के लिए जारी हुए नए नियम

नई दिल्ली:1st-April-2024-Rules-Change-impact-on-you-हर महीने की पहली तारीख को आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम सेवाओं के नियम बदल दिए जाते है।

इसलिए आज, 1 अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरूआत के साथ कई नियम बदल गए(1st-April-2024-Rules-change)है। जिनके विषय में आपके लिए जानना बेहद जरुरी है।

नए वित्त वर्ष के आरंभ होते ही रुपये-पैसों और लेनदेन व जरुरी सेवाओं से जुड़े कई अहम नियमों बदलाव(Rules Change)किया गया है।

जैसे कि-नेशनल पेंशन स्कीम,नया टैक्स रिजीम,ईपीएफओ(EPFO),फास्टैग केवाईसी,एलपीजी गैस सिलेंडर,एसबीआई के डेबिट/क्रेडिट कार्ड चार्जेस,आधार-पैन लिंकिंग इत्यादि से जुड़े कई नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो गए है।

इनका सीधा असर आपकी पॉकेट और बजट पर पड़ने वाला(1st-April-2024-Rules-Change-impact-on-you)है।

इसलिए इनके विषय में हम विस्तार से बता रहे है।

तो चलिए बताते है आज,सोमवार 1अप्रैल 2024 से किन-किन सेवाओं के लिए नियम बदल गए(1st-April-2024-Rules-Change-impact-on-you)है:

 

 

1. LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय होते है। आज 1 अप्रैल से 19 किलो प्रति कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये की कटौती(LPG Gas Cylinder Price slash)कर दी गई है।

घटी कीमतें आज से ही लागू हो गई है,जिसके चलते अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी(LPG)सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये हो गई है,जबकि बीते महीने तक इसकी कीमत 1795 रुपये थी।

चुनावी मौसम में जहां आम जनता घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती(LPG Cylinder Price reduce)की उम्मीद किए बैठी थी।लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी। 

लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ समय पहले और नए वित्तवर्ष में सरकार ने सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत(LPG Commercial Gas Cylinder price reduce)में कमी की है और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी तक ज्यों के त्यों है। 

 

 

 

2. EPFO खाते के लिए बदला नियम

ईपीएफओ (EPFO) यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते के लिए आज, 1 अप्रैल 2024 से नया नियम जारी हो गया है। 

नए वित्त वर्ष में अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो ऐसे में उसका पीएफ खाता(PF)अब खुद ब खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा। पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही इसे ट्रांसफर किया जाता था।

 

 

 

3.आज से दवाई हुई महंगी

आज से कई दवाओं के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) के तहत कुछ जरूरी दवाओं जैसे पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है।
नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो रही(1st-April-2024-Rules-Change-impact-on-you)है।

 

4. नया टैक्स रिजीम बना डिफॉल्ट

नए वित्त वर्ष से न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी. अगर कोई व्यक्ति किसी भी टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका आईटीआर(ITR)नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा।

5.फास्टैग KYC नियम बदला

NHAI के अनुसार, 1 अप्रैल 2024 से बिना केवाईसी वाले फास्टैग रद्द हो जाएंगे। बिना KYC वाले फास्टैग डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर दिए गए हैं।

फास्टैग केवाईसी नहीं होने पर आपको टोल से गुजरते समय दोगुना टोल टैक्स भरना पड़ सकता है। दरअसल 1 अप्रैल से पहले 31 मार्च को ही फास्टैग में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है।

6.NPS में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का आरंभ

एनपीएस खाते के लॉगिन के नियमों में आज,1 अप्रैल 2024 से बदलाव हो गया है। PFRDA ने एनपीएस खाते में आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है।
ऐसे में अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए आईडी पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा।
दरअसल,पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
इसके तहत PFRDA सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) तक एक्सेस के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. यह प्रोसेस  1 अप्रैल से शुरू हो रहा(1st-April-2024-Rules-Change-impact-on-you) है।

 

इसका मतलब है कि एनपीएस से जुड़ने वाले नए मेंबर और पुराने मेंबर को 1 अप्रैल से टू फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।

अब इसके बिना किसी को भी NPS अकाउंट में लॉग इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि इस नए कदम के बाद अब यूजर्स को आधार बेस्‍ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस अपनाना होगा।

 

 

 

7.SBI डेबिट कार्ड के लिए नए नियम

एसबीआई(SBI)ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने डेबिट कार्ड की सालाना मेंटेनेंस फीस को बढ़ाने का फैसला किया है। नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो गए है।
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने कुछ डेबिट कार्ड (Debit Card) से जुड़े एनुअल मेंटेनेंस फीस में 75 रुपए बढ़ोतरी का एलान किया है। यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू हो रहा है।
इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को भी बंद किया जा रहा है।

8.ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव

आईसीआईसीआई(ICICI Bank)बैंक कल से उन ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देगा, जो अपने क्रेडिट कार्ड से एक तिमाही में 35,000 रुपये तक खर्च करेंगे।
वहीं यस बैंक एक तिमाही में 10,000 रुपये खर्च करने पर घरेलू एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस देगा।

9.इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने के नियम में बदलाव

इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने वालों के लिए 1 अप्रैल 2024 नए नियम लागू हो रहे है।

इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने नियमों  में बदलाव (Insurance New Rule) के तहत समय के आधार पर ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू का प्रस्ताव रखा है.

नए नियमों के तहत यदि पॉलिसी होल्डर तीन साल के भीतर पॉलिसी सरेंडर करता है तो सरेंडर वैल्यू समान या कम होगी, वहीं चौथे और 7वें साल के बीच इंश्योरेंस को सरेंडर करते समय सरेंडर वैल्यू अधिक हो सकती है ।

यानि अब पॉलिसी सरेंडर पर सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने सालों में पॉलिसी को सरेंडर किया है। नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो गए है।

10. महंगी हुई गाड़ियों की खरीदी

आज से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना महंगा हो गया है। सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) के तहत मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी है।

इस स्कीम के तहत 22,500 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती थी।

 

 

 

11. हवाई ईंधन हुआ सस्ता

गाड़ी से जमीनी सफर भले ही महंगा हो गया हो लेकिन आज से हवाई ईंधन सस्ता हो गया है। OMCs ने हवाई ईंधन की कीमतों में भी कटौती कर दी है।

हवाई ईंधन की कीमतों में करीब रु 502.91/किलो लीटर की राहत मिल गई है। वहीं, पिछले महीने 624.37/ किलो लीटर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था। हवाई ईंधन की भी नईं कीमतें आज से लागू हो गई हैं।

 

 

 

 

12. पैन-आधार लिंकिंग न करने पर जुर्माना

सरकार ने  पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।

पैन को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 थी। अगर आपने इस डेडलाइन तक  पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो अब आपका पैन नंबर (Pan Number) डीएक्टिवेट हो जाएगा।

इतना ही नहीं, 1 अप्रैल के बाद पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

 

 

 

अब सभी तरह के लोन होंगे महंगे,RBI ने रेपो रेट 40 फीसदी,CRR 50 फीसदी बढ़ाया

 

 

 

(1st-April-2024-Rules-Change-impact-on-you)

 

(इनपुट एजेंसियों से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button