breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

1 जुलाई से अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी...

 Amul Milk price hike Rs.2 per liter from 1 July

नई दिल्ली:देश में1जुलाई से अमूल दूध के दाम बढ़(Amul-Milk-price-hike)जाएंगे। बुधवार को गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने एलान किया कि एक जुलाई से अमूल दूध(Amul Milk)की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़े दाम अमूल दूध के सभी ब्रैंड्स पर लागू होंगे।

अमूल ब्रैंड(Amul) नाम के अंतर्गत दूध और डेयरी  प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाले जीसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टरआर एस सोढ़ी ने बताया कि तकरीबन एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी। नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी।

सोढ़ी ने कहा कि खाद्य महंगाई बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पैकेजिंग की लागत में 30 से 40 फीसदी, परिवहन लागत में 30 प्रतिशत और ऊर्जा लागत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके चलते उत्पादन लागत बढ़ गई है।

 

 

 

 Amul Milk price hike Rs.2 per liter from 1 July

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button