आयकर (Income Tax) रिटर्न भरने की अंतिम तारीख अब 10 जनवरी
आयकर रिटर्न भरने की तारीख फिर बढ़ी, अब 10 जनवरी तक भरा जा सकता है रिटर्न
aykar return bharne ki antim tarikh 10 january 2021, Income Tax Return Date 10th January
नई दिल्ली (समयधारा) : आयकर रिटर्न भरने की तारीख फिर बढ़ी, अब 10 जनवरी तक भरा जा सकता है रिटर्न l
उल्लेखनीय है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख पहले 31 दिसंबर तक थी जो अब बढ़कर 10 जनवरी हो गयी है l
आयकर विभाग के अनुसार, अभी तक 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग आयकर रिटर्न भर चुके हैं l
हालांकि कोरोना काल में इतने लंबे वक्त तक रिटर्न भरने की छूट मिलने के बावजूद आखिरी वक्त आईटीआर भरने की होड़ मची हुई है l
रोजाना 6-7 लाख रिटर्न भरे जा रहे हैं l केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आईटीआर भरने की समयसीमा बढ़ाने की यह जानकारी दी हैl
रिटर्न भरने की पहले समयसीमा 31 जुलाई थी, लेकिन कोरोना काल में तमाम अड़चनों को देखते हुए,
इसे पहले 31 अक्टूबर किया गया और फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया l
हालांकि जिन व्यक्तियों या कंपनियों के आईटीआर का ऑडिट अनिवार्य है, उनके लिए पहले ही समयसीमा 31 जनवरी तक है l