breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

April में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ईद-गुड़ी पड़वा-राम नवमी,ये है अप्रैल Bank Holidays की पूरी लिस्ट

Bank Holidays In April 2024 : ऑनलाइन के इस दौर में भी लोग काफी काम बैंक की ब्रांच में जाकर भी करते है,जाने अप्रैल में बैंक के हॉलिडे की लिस्ट

Bank Holidays April 2024 In Hindi 

नई दिल्ली (समयधारा): छुट्टियां किसी नहीं अच्छी लगती और अगर एक महीने में 14 दिन की छुट्टियाँ मिल जाए तो फिर क्या ही कहना l 

बैंकों की छुट्टियाँ  (Bank Holidays In April 2024) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली हैl

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल महीने में बैंकों में होनेवाले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays 2024) जारी कर दी हैl

हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैंl आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक,

प्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैंl RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी की हैl

Bank Holidays April 2024 In Hindi 
Bank Holidays April 2024 In Hindi

इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को होनेवाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैंl 

हुर्रेll! 2024 साल लाया है छुट्टियों की बहार…एक नहीं कई वीकेंड मिलेंगे घूमने को 

हुर्रे..! 2024 साल लाया है छुट्टियों की बहार…एक नहीं कई वीकेंड मिलेंगे घूमने को

ऐसे में अगर आपको अप्रैल में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करवाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लेंl आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि अप्रैल महीने के दौरान देश भर में कब-कब बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगेl

जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो, क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैंl इस दौरान आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगेl

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अप्रैल महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां (List of Bank Holidays in April 2024) रहने वाली हैंl

7 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगेl
13 अप्रैल 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगेl
14 अप्रैल 2024: रविवारके चलते देश भर में बैंक रहेंगेl
21 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगेl
27 अप्रैल 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगेl
28 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगेl

Bank Holidays April 2024 In Hindi 

अप्रैल 2024 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद (Bank Holiday in April 2024)

आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, ईद और रामनवमी आदि त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाला हैl यहां हम आपको अप्रैल में अलग-अलग राज्यों में होने वाले बैंकों की छुट्टियों (April Bank Holiday)के बारे में बताने जा रहे हैंlll

  • 1 अप्रैल 2024: सालाना अकाउंट क्लोजिंग की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगेl
  • 5 अप्रैल 2024: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात उल विदा के मौके पर तेलंगाना,जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगेl
  • 9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा / उगाड़ी फेस्टिवल / तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगेl
  • 10 अप्रैल 2024: रमजान-ईद के मौके पर कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगेl
  • 11 अप्रैल 2024: ईद या ईद उल फितर के मौके पर चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगेl
  • 15 अप्रैल 2024: बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के अवसर पर गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगेl
  • 17 अप्रैल 2024: रामनवमी के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद,अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रांची,शिमला,  मुंबई, जयपुर, कानपुर,लखनऊ और नागपुर में बैंक बंद रहेंगेl 

Bank Holidays April 2024 In Hindi 

  • 20 अप्रैल 2024: गरिया पूजा के दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगेl
  • हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैl बैंको की छुट्टियों (Banks Closed in April) के दौरान आप सिर्फ ब्रांच जाकर बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं कर पाएंगेl हालांकि, ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी, इनपर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पडेगाl

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button