breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Bank holidays September:सितंबर में कितने दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां,देखें ये लिस्ट

जुलाई और अगस्त की ही तरह बैंकों की छुट्टियां सितंबर में रहेंगी।समय रहते अगर आपको पता चल जाएं कि सितंबर में बैंकों में कितने दिन कामकाज होगा,तो आप अपने जरुरी बैंक संबंधी कार्य टाइम से निपटा सकते है और आखिरी समय की भागदौड़ से बच सकते है।

नई दिल्ली:bank-holidays-in-september-2021-list-आजकल फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में हर महीने आपका जानना जरुरी है कि बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।

जुलाई और अगस्त की ही तरह बैंकों की छुट्टियां(August 2021 Holidays)सितंबर में रहेंगी।

समय रहते अगर आपको पता चल जाएं कि सितंबर में बैंकों में कितने दिन कामकाज होगा,तो आप अपने जरुरी बैंक संबंधी कार्य टाइम से निपटा सकते है और आखिरी समय की भागदौड़ से बच सकते है।

सितंबर 2021 में बैंको में 12 दिन की छुट्टियां(bank-holidays-in-september-2021-list) रहेंगी।जी हां,सितंबर 2021में बैंक कुल बारह दिन बंद(bank-closed-for-12-days-in-sep)रहेंगे।

Bank holidays in July 2021:जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक,देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India)हर महीने बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है।

भारतीय त्योहारों, जयंती सरीखी महत्वपूर्ण तिथियों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छुट्टियां तैयार करता है,इसमें क्षेत्रों का भी ध्यान दिया जाता है।

बुधवार से 1 सितंबर लग रहा है और सितंबर के महीने में 6 दिन त्यौहार और 6 दिन साप्ताहिक छुट्टियां (bank-holidays-in-september-2021-list)रहेंगी।

हालांकि 5 सितंबर को रविवार पड़ने के कारण बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

तो वहीं, 8 सितंबर को फिर श्रीमंत शंकरदेव की तिथि की वजह से असम के गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

इतना ही नहीं, 9 सितंबर को गंगटोक में तीज के वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। महीने की आखिरी छुट्टी 26 सितंबर को रहेगी।

आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिग और एप्स के कामकाज सुचारू रुप से चलेंगे। यानि आप आराम से डिजिटल बैंकिंग कर सकते है।

1 अगस्त से बदल गए ये नियम,ATM कैश,IPPB महंगा,हॉलिडे में सैलरी-पेंशन,जानें यहां

चलिए अब आपको बताते है कि सितंबर 2021 में बैंक कितने दिन और कब-कब बंद रहेंगे:

bank-holidays-in-september-2021-list:

5 सितंबर – रविवार, साप्ताहिक छुट्टी

8 सितंबर- गुवाहाटी में श्रीमंत शंकर देव की तिथि की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

9 सितंबर- गंगटोक में तीज के त्यौहार की छुट्टी रहेगी।

10 सितंबर- गणेश चतुर्थी/चतुर्थी पक्ष/विनायकर चतुर्थी की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

11 सितंबर- महीने दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी।

12 सितंबर- रविवार की छुट्टी रहेगी।

17 सितंबर- कर्मा पूजा की वजह से रांची में बैंक बंद रहेंगे।

19 सितंबर- रविवार की छुट्टी

20 सितंबर- गंगटोक में इंद्रजत्रा की छुट्टी रहेगी।

21 सितंबर- श्री नारायण गुरू समाधि दिवस की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

25 सितंबर- शनिवार की छुट्टी।

26 सितंबर- रविवार की छुट्टी रहेगी।

bank-holidays-in-september-2021-list

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button