CNG Price Hike: महंगाई का फिर झटका,आज CNG के दाम 2.50 रुपये बढ़े, 48 घंटे में 5 रुपये महंगी
बीते छह दिन में आज तीसरी बार फिर से सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया(CNG-Price-hike) गया है।बुधवार 6 अप्रैल यानि आज सीएनजी की कीमत में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है।
CNG-Price-hike-5Rs-in-48-hours-CNG-Price-today-Rs-2.50-increase-by-IGL
नई दिल्ली:एक ओर लगातार सुरसा के मुंह से पेट्रोल-डीजल के दाम(Petrol-diesel price hike) बढ़ रहे है तो दूसरी ओर,सीएनजी(compressed natural gas)की कीमतों ने आम जनता की कमरतोड़ रखी है।
कमाई बढ़ नहीं रही और महंगाई थम नहीं रही।
महज 48 घंटो में सीएनजी 5 रुपये महंगी हो गई(CNG-Price-hike-5Rs-in-48-hours) है।अभी चार अप्रैल को ही सीएनजी की कीमतों में 2.50 की बढ़ोतरी की गई थी।आज फिर सीएनजी 2.50रुपये महंगी हो गई।
बीते छह दिन में आज तीसरी बार फिर से सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया(CNG-Price-hike) गया है।बुधवार 6 अप्रैल यानि आज सीएनजी की कीमत में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है।
आज सीएनजी के दाम 2.50रुपये बढ़ाए गए(CNG-Price-today-Rs-2.50-increase) हैं।
ध्यान दें कि दिल्ली में Indraprastha Gas Ltd (IGL) की ओर से बीते 6 दिनों में तीसरी बार सीएनजी महंगी हो गई (CNG-Price-hike-5Rs-in-48-hours-CNG-Price-today-Rs-2.50-increase-by-IGL)है।
आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए दाम लागू हो चुके हैं।
48 घंटों में 5 रुपये बढ़े दाम,6 दिन में तीसरी और एक महीने में आठवीं बार सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी
CNG-Price-hike-5Rs-in-48-hours-CNG-Price-today-Rs-2.50-increase-by-IGL
IGL की वेबसाइट के अनुसार,दिल्ली में अब सीएनजी के दाम 64.11 रुपये से बढ़कर 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गए है।
आपको बता दें कि अप्रैल में तीसरी बार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आलम यह है कि सिर्फ 48 घंटों में सीएनजी 5 रुपये महंगी हो(CNG-Price-hike-5Rs-in-48-hours-CNG-Price-today-Rs-2.50-increase-by-IGL) गई और जनता पस्त हो गई।
वहीं पिछले महीने की शुरुआत से अबतक आठवीं बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले महीने से लेकर अबतक सीएनजी दिल्ली-एनसीआर में 9 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है।
इसके पहले 1 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी। उस दिन पीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए थे।
पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (PNG) के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़े थे. फिर 4 अप्रैल को दामों में सीधे ढाई रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई।
आपकी जेब पर फिर बढ़ा बोझ!आज से महंगी हो गई CNG और PNG,जानें नई कीमत
कहां CNG के क्या हैं भाव
दिल्ली: 66.61 रु प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद: 69.18 रु प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 73.86 रु प्रति किलो
गुरुग्राम- 74.94 रु प्रति किलो
रेवाड़ी- 77.07 रु प्रति किलो
करनाल, कैथल- 75.27 रु प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर- 78.40 रु प्रति किलो
अजमेर, पाली, राजसमंद- 76.89 रु प्रति किलो
IGL की बढ़ी है लागत