breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

CNG Price hike: आज फिर से बढ़े CNG के दाम, 2.5 रुपये महंगी हुई,जानें नई कीमत

सोमवार को दिल्ली में सीएनजी ढ़ाई रुपये महंगी कर दी गई। इसका सीधा असर आम आदमी के ट्रैवल पर पड़ेगा। ऑटो रिक्शा किराया महंगा होगा।सीएनजी(CNG)कार,कैब चलाना मुश्किल हो जाएगा।पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने तो पहले ही रूला रखा है।

CNG-Price-hike-today-again-by-Rs-2.5-per-kg

नई दिल्ली: देश में निरंतर महंगाई चौक्के-छक्के लगा रही है।आम जनता के लिए दो जून की रोटी जुटाना भी मुहाल हो गया है।

सबसे ज्यादा मार पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों(Petrol-diesel price hike) से पढ़ रही है,जिनके चलते खाद्द वस्तुओं से लेकर सभी प्रकार की गैसें भी महंगे होती जा रही है।

रसोई गैस सिलेंडर(LPG Cylinder) तो पहला ही महंगा हो चला है और अब निरंतर सीएनजी(CNG Price hike)के दाम भी बढ़ रहे है।

सिर्फ चार दिन पहले ही सीएनजी(CNG)और पीएनजी की कीमतें बढ़ी(CNG-PNG Price hike)थी और अब सोमवार,4 अप्रैल को दिल्ली में Indraprastha Gas Limited (IGL) ने फिर से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए है।

सोमवार को दिल्ली में सीएनजी ढ़ाई रुपये महंगी कर दी(CNG-Price-hike-today-again-by-Rs-2.5-per-kg)गई। इसका सीधा असर आम आदमी के ट्रैवल पर पड़ेगा। ऑटो रिक्शा किराया महंगा होगा।

सीएनजी(CNG)कार,कैब चलाना मुश्किल हो जाएगा। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने तो पहले ही रूला रखा है।

सीएनजी की कीमत में ढ़ाई रुपये की बढ़ोतरी(CNG-Price-hike-today-again-by-Rs-2.5-per-kg)के साथ अब दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

आपकी जेब पर फिर बढ़ा बोझ!आज से महंगी हो गई CNG और PNG,जानें नई कीमत

सीएनजी के दाम एक महीने में सातवीं बार बढ़े है।जनता पस्त है और तेल व गैस कंपनियां अपना घाटा पूरा करने के लिए उनकी मजबूरी का फायदा उठाएं जा रही है।

सीएनजी के बढ़ी नई कीमतें आज सोमवार, 4 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई (CNG-Price-hike-today-again-by-Rs-2.5-per-kg)है।

आपको बता दें कि अभी बीते शुक्रवार को ही दिल्ली में सीएनजी के दामों में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी।

घरों में पाइप के द्वारा पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस(PNG Price hike) की कीमत में भी पांच रुपये प्रति घन मीटर की बढो़तर कर दी गई थी।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से मोबाइल फोन,TV,फ्रिज,AC,LED भी महंगे

 

जानें अपने शहर ने सीएनजी की नई कीमतें-CNG-Price-hike-today-need to know how much you have to pay

 

दिल्ली– 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 66.68 रुपये

मुज़फ्फरनगर, मेरठ और शामली 71.36 रुपये

गुरुग्राम- 72.45 रुपये प्रति किलोग्राम

रेवारी- 74.58 रुपये

करनाल और कैथल- 72.78 रुपये

कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 75.90 रुपये

अजमेर, पाली और राजसमंद- 74.39 रुपये

 

महंगाई में आटा गिला..! FD में ब्याज सबसे निचले स्तर पर, जानियें क्या है अन्य सुरक्षित विकल्प

 

लगातार बढ़ रहे ईंधन तेल की कीमतें दे रही है मुश्किल

दिल्ली में कई ग्राहकों ने ईंधन तेल के दामों में हर रोज हो रही बढ़ोतरी पर निराशा जताई और कहा कि इसके लिए कोई समाधान निकाला जाना चाहिए।

वहीं, ANI से बातचीत में एक कैब ड्राइवर ने कहा कि ‘CNG की कीमतें बढ़ने की हालत में, हम यात्रियों के लिए कैब में एयर कंडीशनर(AC) नहीं चलाना चाहते हैं. बढ़ती कीमतें हमारे बजट पर असर डाल रही हैं।’

 

 

 

CNG-Price-hike-today-again-by-Rs-2.5-per-kg

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button