GST को लेकर आई बड़ी खबर, लेट फ़ीस-पेनाल्टी से मिलेगी राहत
One Time Amnesty स्कीम हो सकती है लागू, अंतिम फैसला जीएसटी कौंसिल की बैठक में होगा.
GST Amnesty Scheme will come again relief in GST late fee
नई दिल्ली (समयधारा): देशभर में मार्च महीने में GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर रहा हैl
पर व्यापारियों पर लेट फीस और पेनाल्टी का ख़तरा हमेशा बना रहता है l
अब इन व्यपारियों के लिए एक खुशखबरी है l लेट फीस और पेनाल्टी से परेशान जीएसटी कारोबारियों को जल्द राहत मिलेगी।
मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार वित्त मंत्रालय One Time एमनेस्टी स्कीम लाने पर विचार कर रहा है।
और इस मुद्दे का समाधान निकालने की जिम्मेदारी जल्द ही जीएसटी कौंसिल की लॉ कमेटी को सौंपी जा सकती है।
कमेटी की सिफारिश पर अंतिम फैसला जीएसटी कौंसिल की बैठक में होगा।
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी लेट फीस से राहत के लिए दोबारा एमनेस्टी स्कीम आएगी।
GST Amnesty Scheme will come again relief in GST late fee
सूत्रों के अनुसार सरकार लेट फीस और पेनाल्टी से राहत के लिए एमनेस्टी के पक्ष में है.
जीएसटी कौंसिल की लॉ कमेटी को जल्द पूरे मामले को सौंपा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक लॉ कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही कौंसिल की बैठक में फैसला होगा।
हालांकि स्कीम ड्राफ्ट करते रेवेन्यू लॉस न हो ये ध्यान रखा जाएगा। एमनेस्टी स्कीम को लेकर फैसला कौंसिल की आगामी बैठक में संभव है।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू होने के बाद मार्च 2021 में सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया गया है।
बता दें कि अक्टूबर से लगातार 1 लाख करोड़ से ज्यादा कलेक्शन हो रहा है।
पिछले साल मार्च के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा कलेक्शन ये जताता है कि कोविड के बाद अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी हो रही है।
GST Amnesty Scheme will come again relief in GST late fee
फेक बिलिंग को रोकने और डेटा एनालिटिक्स से भी कलेक्शन बढ़ाने में मदद मिली।
देश में लगातार छठे महीने मार्च में भी जीएसटी रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।
जीएसटी में इस बढ़ोतरी की वजह इकोनॉमिक रिकवरी तो रही है।
इसके साथ ही सरकार ने जीएसटी लीकेज रोकने के लिए जो कोशिशें शुरू की हैं, उसका भी असर दिखना शुरू हो गया है।
इसके अलावा सिस्टमेटिक और प्रभावी कर प्रशासन का भी इस बंपर कलेक्शन में बड़ा योगदान है।