![IRCTC launches Tatkal Ticket App Confirm tatkal-download from IRCTC and Google play store](/wp-content/uploads/2022/02/IRCTC-launches-Tatkal-Ticket-App-Confirm-tatkal-download-from-IRCTC-and-Google-play-store.webp)
IRCTC launches Tatkal Ticket App Confirm tatkal
नई दिल्ली:भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की यात्रा को सुविधाजनक बनाते हुए तत्काल टिकट के लिए अपना नया एप कंफर्म तत्काल लॉन्च किया(IRCTC launches Tatkal Ticket App Confirm tatkal) है।
घर बैठे तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए लाया गया अलग एप कंफर्म तत्काल आपको IRCTC की वेबाइट पर ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
आप इसे गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store)से भी डाउनलोड कर सकते (download from IRCTC and Google play store)है।
अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ता है तो तत्काल में टिकट बुकिंग के लिए आपको रेलवे स्टेशन नहीं भागना पड़ेगा।
अब आप घर बैठे तत्काल टिकट रेलवे के कंफर्म तत्काल एप के माध्यम से बुक करा सकते(IRCTC launches Tatkal Ticket App Confirm tatkal)है।
दंड नहीं! अब अपना कंफर्म रेल टिकट कर सकते है किसी को भी ट्रांसफर,ये है तरीका
Confirm TICKET मोबाइल एप को आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की ओर से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ही दर्शाया गया है।
तत्काल में कंफर्म टिकट बुक कराने के लिए अलग से लाए गए इस मोबाइल एप Confirm TICKET में तत्काल कोटा के अंतर्गत उपलब्ध सीटों की जानकारी दी गई है।
विशेष बात यह है कि पैसेंजर्स को अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की आवश्यकता इस एप में नहीं पड़ती।
आपको उस रूट पर चलने वाली रेलवे की सभी ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल टिकट की जानकारी एक साथ इस एप के माध्यम से मिल जाएगी।
Confirm TICKET एप से यूजर्स ट्रेन टिकट बुक(Tatkal Ticket booking from Confirm tatkal)करने, सीट की उपलब्धता की जांच करने, ट्रेन शेड्यूल की जांच करने और उन्हें ऑफ़लाइन एक्सेस करने की सुविधा प्राप्त कर सकते(IRCTC launches Tatkal Ticket App Confirm tatkal) है।
यूजर्स एप का इस्तेमाल करके किसी भी समय ई-टिकट के लिए टीडीआर फाइल कर सकते हैं या टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं।
कहां से डाउनलोड करें तत्काल टिकट एप?
-इस एप को आईआरसीटीसी(IRCTC)नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड किया जा सकता है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते(download from IRCTC and Google play store) है।
-इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जो आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखती है।
-यूजर्स अपनी बुकिंग की पुष्टि करने से पहले अपने यात्रा डिटेल को सेव कर सकते हैं।
-तत्काल बुकिंग मानदंडों के अनुसार, टिकट बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता है। जिसके बाद यात्री अपनी ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
Whatsapp Update:दो दिन बाद भी अब Delete कर सकेंगे अपना भेजा हुआ WhatsApp message
-यात्रियों को हालांकि यह ध्यान रखना चाहिए कि इस एप के माध्यम से बुक किए गए उनके तत्काल टिकट कन्फर्म भी हो सकते हैं या वेटिंग भी मिल सकता है।
-एप का नाम जरूर कन्फर्म टिकट रखा गया है, लेकिन तत्काल टिकट में भी बर्थ की उपलब्धता पर ही कन्फर्म टिकट मिलेगा।
-खास तौर पर त्योहार पर जनरल कोटा से कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है।
-ऐसे में तत्काल कोटा के जरिए कन्फर्म टिकट बुक कराना थोड़ा आसान हो जाता है।
-हालांकि इसके लिए चार्ज ज्यादा वसूला जाता है।
आपको बता दें कि IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बताया है कि आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट(RailConnect app)एप डाउनलोड करने से ग्राहकों को टिकट बुक करने की कई सुविधा मिलेगी जो परेशानी मुक्त होगी और कम समय लगेगा।
Swipe, shuffle, select & book ever had it this easy with your #train #ticket #booking! #Download the #IRCTC #RailConnect app from Google Play/Apple Store & have the most convenient & relaxed time while enquiring & booking tickets. Info: https://t.co/e14vjdPrzt@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 18, 2022
आईआरसीटीसी ने कहा कि एप कुछ ही क्लिक में ट्रेन टिकट बुक(Train ticket book)करने या उनके बारे में पूछताछ करने का एक तुरंत, आसान और सुविधाजनक तरीका देता है।
टिकट 3 आसान चरणों में बुक किए जा सकते हैं जबकि यात्रियों को 24×7 सहायता भी मिलेगी।
IRCTC launches Tatkal Ticket App Confirm tatkal