IRCTC-Tourism-char-dham-yatra-air-tour-package-all-details-here
इन चिलचिलाती गर्मियों(Summer)में अगर आपका भी मन कर रहा है कहीं बाहर घूमकर आने का तो भारतीय रेलवे(Indian railway)की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी टूरिज़्म(IRCTC-Tourism)एक से बढ़कर एक शानदार टूर पैकेज ऑफर कर रही है।
यदि आप चार धाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे है तो इसके लिए भी IRCTC बहुत शानदार पैकेज प्रदान कर रहा है,जिसके तहत आपको न केवल 12 दिन के लिए चार धाम यात्रा पर जाने का अवसर मिल रहा(IRCTC-Tourism-char-dham-yatra-air-tour-package)है बल्कि इसके साथ बहुत सी सुविधाएं फ्री भी दी जा रही है।
IRCTC ने ट्वीट करके इस विषय में जानकारी दी है,जोकि इस प्रकार है-
IRCTC-Tourism-char-dham-yatra-air-tour-package-all-details-here:
IRCTC चार धाम यात्रा पैकेज डिटेल्स-IRCTC-Tourism-char-dham-yatra-air-tour-package-all-details-here
- पैकेज का नाम – चार धाम यात्रा
- डेस्टिनेशन कवर्ड – हरिद्वार, बरकोट, जानकीचट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोन प्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार
- टूर की तारीख – 4 मई 2022 से 15 मई 2022
- होटल – डीलक्स
Take the tour to visit pilgrimage sites, the blissful places in #India with #IRCTCTourism’s. 12D/11N Char Dham Yatra air tour package starting at ₹ 58900/- pp*. For #booking & #details, visit https://t.co/2vM8r6TU58@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 7, 2022
जानें इस पैकेज का खर्चा
अगर आप अकेले सफर कर रहे है तो इस पैकेज में आपको 77600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा अगर आप दो लोगों के साथ सफर करते हैं तो आपको 61400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।
वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 58900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।
IRCTC Ramayan Yatra Train:रेलवे ने लॉन्च की रामायण यात्रा ट्रेन,जानें टिकट का किराया
बच्चों का खर्च कितना आएगा?
IRCTC-Tourism-char-dham-yatra-air-tour-package-all-details-here
5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के किराए की बात की जाए, तो 33300 रुपये प्रति व्यक्ति जाएगा।
अगर आप बेड नहीं लेते हैं तो आपको 27700 रुपये प्रति बच्चा खर्च करना होगा। इसके अतिरिक्त 2 से 4 साल तक के बच्चे के लिए 10200 रुपये खर्च करने होंगे।
दंड नहीं! अब अपना कंफर्म रेल टिकट कर सकते है किसी को भी ट्रांसफर,ये है तरीका
जानें कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही है पैकेज में?
IRCTC-Tourism-char-dham-yatra-air-tour-package-all-details-here
- इस पैकेज में आपको दोनों तरफ से फ्लाइट की सुविधा मिलेगी
- डीलक्स होटल में रहने की सुविधा होगी
- यह व्यवस्था 11 दिनों के लिए होगी
- पूरे टूर के लिए IRCTC Tour मैनेजर मिलेगा
- ब्रेकफास्ट और डिनर भी मिलेगा
- पार्किंग चार्ज और टोल टैक्स भी इसमें शामिल होगा।
IRCTC का ऑफिशियल लिंक करें चेक
इस पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए 8287931660 और 9321901804 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA59C पर भी विजिट कर सकते हैं।
IRCTC special Train: 1 जून के लिए आज से ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुरू
IRCTC-Tourism-char-dham-yatra-air-tour-package-all-details-here