लॉकडाउन : सिर्फ 1 घंटे में 1 करोड़ का Loan, दे अपने सपनों को नई उड़ान
नवंबर 2018 में Micro, Medium and Small Enterprises (MSMEs) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए योजना की शुरुआत की थी
lockdown 1-crore-loan-in-just-1-hour
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोनावायरस के वजह से लॉकडाउन जारी है l ऐसे में कई लोगों की नौकरी खतरे में है,
तो कई छोटे-मध्यम वर्ग के बिज़नेस डूबने की कगार पर है l ऐसे में सभी लोगों की निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हुई है l
केंद्र सरकार ने भी निराश न करते हुए छोटे-मझोले व्यवसायों को 3 लाख करोड़ लोन की संजीवनी दी है l
अगर आप के पास भी Business करने की इक्छा हो l अगर आपके पास कोई भी Business करने की आईडिया हो तो बस आपका हो गया काम l
अगर आप भी कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार की बेहतर योजना है।
जिसमें आप घर बैठे एक क्लिक पर ही एक घंटे में एक करोड़ रुपये का लोन पा सकते हैं।
दरअसल सरकार ने नवंबर 2018 में Micro, Medium and Small Enterprises (MSMEs) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना के तहत अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
इसकी पूरी प्रक्रिया स्मार्ट और डिजिटल है। (lockdown 1-crore-loan-in-just-1-hour)
इसमें आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.psbloansin59minutes.com/signup पर विजिट करना होगा।
यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल ID भरकर OTP जेनरेट करना होगा। OTP एंटर करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसमें पोर्टल में ही अप्रूवल मिल जाता है। इसमें आप लोन लेने के लिए अपने पसंदीदा बैंक का भी चुनाव कर सकते हैं।
लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ती है। पिछले 6 महीने की ट्रांजैक्शन की जानकारी देनी होगी।
GST आइडेंटीफिकेशन नंबर (GSTIN), GST यूजर आईडी, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग से जुड़े हुए डॉक्यूमेंट्स XML फॉर्मेट देना होगा।
इस योजना का लाभ नए लोग ही उठा सकते हैं। यानी अगर आप इस योजना के हिस्सा हैं तो उन्हें इस तरह से आवेदन नहीं करना है।
अगर आपकी पोर्टल में दी गई सभी जानकारी सही है तो आपको 1 घंटे में लोन मिल जाएगा। (lockdown 1-crore-loan-in-just-1-hour)
साथ ही आप भी अपना मनपसंद बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सरकार की इस योजना से लोन देने में पारदर्शिता आई है।
अब तक हजारों लोगों लोन का अप्रूवल मिल चुका है।
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर https://msme.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
(इनपुट मनीकंट्रोल हिंदी के लेख पर आधारित)