नई दिल्ली:LPG-Cylinder-Price-slash-from-1st-April-देश में एक ओर जहां गर्मी बढ़ रही है तो वहीं चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है।
लोकसभा चुनाव 2024(LokSabha Election 2024)से कुछ समय पहले ही आज यानि 1 अप्रैल 2024 से सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए(LPG-Cylinder-Price-slash-from-1st-April) है।
लेकिन यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई है।
जी हां, आज 1 अप्रैल 2024 से एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी कर दी गई(LPG-Cylinder-Price-slash-from-1st-April)है।
घटी कीमत के साथ अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी(LPG)सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये हो गई है,जबकि बीते महीने तक इसकी कीमत 1795 रुपये थी।
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां कच्चे तेल,ईंधन और गैस(LPG,PNG,CNG)के दाम तय करती है और उसी के हिसाब से सरकार उपभोक्ताओं को राहत देती है।
चुनावी मौसम में जहां आम जनता घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती(LPG Cylinder Price reduce)की उम्मीद किए बैठी थी।लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी।
लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ समय पहले और नए वित्तवर्ष में सरकार ने सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत(LPG Commercial Gas Cylinder price reduce)में कमी की है और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी तक ज्यों के त्यों है।
मार्च महीने में महिला दिवस पर पीएम मोदी ने 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती(LPG Gas Cylinder Price reduce by Rs100)की थी।
गरीबी में और आटा गीला!आज से 25रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर,ये है नई कीमत
इसलिए इस बार पहली अप्रैल को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई कटौती नहीं की गई बल्कि कमर्शियल गैस सिलेेंडर की कीमत में बदलाव करके राहत दी गई(LPG-Cylinder-Price-slash-from-1st-April)है।
दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में अब 30.50 रुपये की कटौती(LPG-Cylinder-Price-slash-by-Rs30.50)की गई है।
जिसके चलते अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम 1764.50 रुपये हो गए है।
चलिए अब आपको बताते है कि देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये की कटौती के बाद नए रेट क्या हो गए(LPG-Cylinder-Price-slash-from-1st-April-here-latest-price)है:
-दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये हो गई है।
-कोलकाता में अब 19 किलो का सिलेंडर 1879 रुपये में मिलेगा।
-मुंबई में 1717.50 रुपये में मिलेगा।
-चेन्नई में 1930.00 रुपये में मिलेगा।
19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की घटी कीमतें आज 1 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की घटी कीमत से होटल,रेस्टोरेंट और ढाबे व फूड कोड्स वालों को राहत मिली है।
इसे हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है। इसकी कीमत में कटौती से बाहर खाना-पीना सस्ता होने की उम्मीद है।
लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आम उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है।
इससे पहले लगातार दो महीने तक 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत(LPG Cylinder Price hike)में बढ़ोतरी की गई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक मार्च को इसकी कीमत 1769.50 रुपये से बढ़ाकर 1795 रुपये की गई थी।
एक फरवरी को इसमें 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी जबकि एक जनवरी को इसकी कीमत में 1.50 रुपये की मामूली कटौती की गई थी।
19 किलो वाले सिलेंडर के साथ-साथ एटीएफ यानी विमान में इस्तेमाल होने वाले ईंधन की कीमत में भी आज से बदलाव किया गया है।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट देखी जा रही है।
ब्रेंट क्रूड 0.02 डॉलर यानी 0.02% के साथ 86.98 डॉलर पर है। दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.03 डॉलर की मामूली तेजी के साथ 83.20 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
सरकार ने देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों के लिए सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई है।
यह योजना साल 2016 में लागू की गई थी और इसकी अवधि मार्च, 2024 में समाप्त हो रही थी।
लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने इसे 31 मार्च, 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया था। इस योजना के लाभार्थियों को सालाना 12 एलपीजी सिलेंडर तक सब्सिडी मिलेगी।
पीएम उज्जवला योजना के तहत करीब 10.27 करोड़ लाभार्थी हैं। इन सभी को अब 603 रुपये में 14.2 किलो का सिलेंडर मिल रहा है।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
LPG-Cylinder-Price-slash-from-1st-April