बिजनेस न्यूजbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसराज्यों की खबरें
Trending

गरीबी में और आटा गीला!आज से 25रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर,ये है नई कीमत

एक और लोगों का काम-धंधा चौपट हो चुका है।पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे है,खाद्द वस्तुएं रसोई का बजट बिगाड़ रही है और ऐसे में रसोई की जान एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो जाने से आम आदमी का गरीबी में आटा गीला हो गया है

नई दिल्ली:LPG Gas Cylinder Price hiked-जुलाई का महीन शुरु होते है आम आदमी का खर्चा और बढ़ गया है।आज 1 जुलाई से आपका रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है।

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर (liquefied petroleum gas) की कीमतें आज से बढ़ गई है और अब प्रति सिलेंडर आपको 25 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।

एक और लोगों का काम-धंधा चौपट हो चुका है।पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे है,खाद्द वस्तुएं रसोई का बजट बिगाड़ रही है और ऐसे में रसोई की जान एलपीजी गैस(liquefied petroleum gas) सिलेंडर महंगा हो जाने से आम आदमी का गरीबी में आटा गीला हो गया है।

आज से गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस प्रति सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए(LPG Gas Cylinder Price hiked by Rs 25)गए है।

इतना ही नहीं,19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर 76 रुपये महंगा हो गया है।

अब नए बढ़े दामों को मिलाकर देखें तो बीते छह महीनो में 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 140 रुपये महंगा हुआ है।

अगर दिल्ली-मुंबई की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के अनुसार, आज से गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का कुकिंग गैस सिलेंडर आप 834.50 रुपये में खरीद सकेंगे।

हालांकि चेन्नई में LPG GAS सबसे महंगा बिक रहा है। यहां एक स्टैंडर्ड साइज का कुकिंग गैस सिलिडंर ग्राहक 850.50 रुपये में खरीद सकेंगे।

गौरतलब है कि IOC देश में Indane ब्रैंड नाम से एलपीजी गैस सिलेंडर की सप्लाई करता है।

 

LPG Gas Cylinder Price hiked

 

क्या हैं बड़े शहरों में LPG Gas Cylinder की कीमतें

LPG Gas Cylinder Price hiked

– दिल्ली में एक 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 809 से बढ़कर 834.59 रुपये हुई।

– कोलकाता में ग्राहक इस साइज का सिलेंडर अब 835.50 रुपये में बिकेगा।

– मुंबई में ग्राहक एक सिलेंडर के लिए 809 की जगह 834.50 रुपये चुकाएंगे।

– चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 825 की बजाय 850.50 रुपये चुकाना पड़ेगा।

 

गौरतलब है कि सरकार फिलहाल हर घर को 14.2 किग्रा के 12 सिलेंडरों पर प्रति वर्ष सब्सिडी देती है।

हालांकि बीते वर्ष लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान ही छह महीनों तक एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी(LPG Cylinder subsidy) ग्राहकों के खातों में नहीं पहुंचाई गई थी।

अगर कोई भी घर इससे ज्यादा सिलेंडर खरीदता है तो उसे मार्केट रेट के हिसाब से गैस खरीदनी पड़ती है।

मिलने वाली इस सब्सिडी का अमाउंट हर महीने के हिसाब से अलग-अलग होता है।

सब्सिडी का रेट क्रूड ऑयल और फोरेक्स रेट पर निर्भर होता है।

इसके अलावा एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं।

इसमें 2,354 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि हुई है।

अब दिल्ली में नई कीमतें 68,262 प्रति किलोलीटर हो गई हैं।

 

LPG Gas Cylinder Price hiked


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button