आज से Mother Dairy ने दिल्ली/NCR में महंगा किया दूध,जानें नया रेट
मदर डेयरी से पहले अमूल और पराग मिल्क अपने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर चुके है।
Mother-Dairy-Milk-price-hike-by-Rs-2-per-liter-in-Delhi-NCR-from-today
नई दिल्ली:महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ने को पूरी तरह तैयार है।अभी कुछ ही दिन पहले अमूल(Amul Milk price hike)ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी और अब आज,रविवार,6 मार्च 2022 से मदर डेयरी(Mother dairy Milk price hike) ने भी अपने दूध की कीमत में इजाफा कर दिया है।
मदर डेयरी ने आज से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी(Mother-Dairy-Milk-price-hike-by-Rs-2-per-liter-in-Delhi-NCR-from-today)है।
मदर डेयरी(Mother dairy)का कहना है कि उसे यह बढ़ोतरी खरीद लागत में वृद्धि के कारण करनी पड़ रही है। मदर डेयरी से पहले अमूल और पराग मिल्क अपने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर चुके है।
शनिवार को मदर डेयरी ने कहा, ‘खरीद लागत (किसानों को अदा किया जाने वाला शुल्क), ईंधन की कीमत और पैकेजिंग सामग्री की कीमत बढ़ने के कारण मदर डेयरी को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करनी पड़(Mother-Dairy-Milk-price-hike-by-Rs-2-per-liter-in-Delhi-NCR-from-today)रही है जो 6 मार्च 2022 से प्रभाव में आएगी।’
पेट्रोल-डीजल के बाद अब दूध के दामों में भी लगी आग, 2 रुपये महंगा हुआ मदर डेरी का दूध
अब आज यानि रविवार से आपको फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर चुकानी होगी, जो अभी 57 रुपये प्रति लीटर थी।
टोन्ड दूध 49 रुपये प्रति लीटर, डबल टोन्ड दूध 43 रुपये प्रति लीटर, गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
टोकन वाला दूध 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम(Mother-Dairy-Milk-price-hike-by-Rs-2-per-liter-in-Delhi-NCR-from-today)दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं।
इन क्षेत्रों के अलावा अन्य इलाकों में दूध के दामों में चरणबद्ध तरीके से बढोतरी होगी।
मदर डेयरी का दूध देश के 100 से अधिक शहरों में मिलता है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है।
Mother-Dairy-Milk-price-hike-by-Rs-2-per-liter-in-Delhi-NCR-from-today