breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

NSE की पूर्व MDऔर CEO चित्रा रामकृष्ण को CBI ने किया गिरफ्तार

शनिवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(National Stock Exchange)की पूर्व हेड चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna)को ‘कोलोकेशन’(NSE co-location Case)केस में अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था।

NSE-ex-MD-CEO-Chitra-Ramkrishna-arrested-by-CBI

नई दिल्ली:NSE की पूर्व मैनेंजिंग डायरेक्टर और सीईओ चित्रा रामकृष्ण(Chitra Ramkrishna)को सीबीआई (CBI) ने रविवार देर रात गए दिल्ली में गिरफ्तार कर(NSE-ex-MD-CEO-Chitra-Ramkrishna-arrested-by-CBI)लिया।

इससे पूर्व,शनिवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(National Stock Exchange)की पूर्व हेड चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna)को ‘कोलोकेशन’(NSE co-location Case)केस में अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में सीबीआई ने चित्रा रामकृष्ण से एनएसई ‘कोलोकेशन’ केस में पूछताछ की थी।

इतना ही नहीं,आयकर विभाग(Income tax)ने भी पहले मुंबई और चेन्नई में चित्रा रामकृष्ण से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापा मारा था।

जाने कैसा रह सकता है Share Market में अगला हफ्ता, करें निवेश या थोड़ा ठहरे..? Gold खरीदें या फिर बेचें..?

 रामकृष्ण मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की जांच के घेरे में भी हैं।

अभी हाल ही में सीबीआई की अदालत (CBI Court)ने एनएसई के समूह परिचालन अधिकारी और पूर्व एमडी रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई हिरासत में भेजा था।

उन्हें सीबीआई ने एनएसई मामले में चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने एनएसई के एक ब्रोकर द्वारा ‘कोलोकेशन’ सुविधा के कथित दुरुपयोग की पहले से चल रही जांच के सिलसिले में एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण से भी पूछताछ की है।

रूस-युक्रेन युद्ध जारी, शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट

 

NSE-ex-MD-CEO-Chitra-Ramkrishna-arrested-by-CBI

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button