Rules change from 1st March 2024: आज 1 मार्च से बदल गए ये नियम,डालेंगे आपकी जेब पर असर
Rules change from 1st March 2024:मार्च लगते ही बदल गएLPG,फास्टैग,SBI,क्रेडिट कार्ड सहित ये जरुरी नियम
Rules-change-from-1st-March-2024-Know-impact-on-your-pocket
नई दिल्ली:प्रत्येक महीने की पहली तारीख की ही तरह आज, 1 मार्च 2024 से बहुत से जरुरी नियम है जो आपकी रोजाना की जिंदगी से ताल्लुक रखते है,वह बदल गए(Rules-change-from-1st-March-2024) है।
मार्च(March 2024 new rules)का महीना अंतिम वित्त वर्ष का होता है और इस महीने बहुत से वित्तीय नियमों और कामों की चहल-पहल रहती है।
ऐसे में आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई अहम काम है जिनके लिए नया महीना शुरू होते ही नियम बदल (Rules Change) गए है। इनका असर सीधे आपकी जेब पर होने जा रहा है।
इसलिए जरुरी है कि आप जान लें 1 मार्च 2024 से कौन-कौन से अहम नियम बदल गए है और उनका आपके ऊपर क्या और कैसा प्रभाव पड़ने वाला है:Rules-change-from-1st-March-2024-Know-impact-on-your-pocket:
LPG गैस सिलेंडर के दाम
तेल और गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस-ईंधन के दामों को तय करती है और इसी के चलते देश में एलपीजी,सीएनजी,पीएनजी गैस(CNG-PNG Gas Price) के दाम बदल जाते(Rules-change-from-1st-March-2024-Know-impact-on-your-pocket)है।
मार्च की पहली तारीख लगते ही आज भी गैस सिलेंडर के दामों(LPG Gas Cylinder Price)में बदलाव संभव है।हालांकि बीते महीने यानि फरवरी में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन अब लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीद है कि अब शायद सरकार जनता को राहत दें।
फरवरी महीने में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG Cylinder Price) का रेट दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, बेंगलुरु में 1055.50 रुपये, चेन्नई 1068.50 रुपये और हैदराबाद में 1,105.00 रुपये प्रति सिलेंडर है।
SBI के क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बदलाव
SBI बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड मिनिमम डे बिल कैलक्युलेशन के नियम में बदलाव किया जा सकता है। यह बदलाव 15 मार्च से हो सकते हैं। इसके बारे में बैंक आपको ईमेल के माध्यम से जानकारी प्रदान करेगी।
फास्टैग
नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI)की ओर से फास्टैग(FASTag)की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी थी।
अगर आप भी 29 फरवरी 2024 तक अपने फास्टैग की केवाईसी पूरी नहीं कर पाएं है, तो आज, 1 मार्च से आपके फास्टैग को नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया द्वारा डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर आईटी नियम
सरकार की ओर से हाल ही में आईटी नियमों(IT Rules)में बदलाव किया गया है। इसके बाद एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्स को इन नियमों का पालन करना होगा।
अगर मार्च से गलत फेक्ट के साथ सोशल मीडिया(Social Media)पर कोई खबर चलती है तो इसके लिए जुर्माना लगेगा। सरकार की कोशिश इसके जरिए सोशल मीडिया को सुरक्षित बनाना है।
अब किराये के घरवालों को भी भरना पड़ेगा 18 फीसदी GST! जानें नया नियम
Rules-change-from-1st-March-2024-Know-impact-on-you
मार्च में इतने दिन रहेगे बैंक बंद
मार्च 2024 में सबसे अधिक दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। मार्च में त्यौहार के चलते पूरे 14 दिन बैंक की छुट्टियाँ रहने वाली हैं। इसमें दो शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है।
आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, 11 और 25 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा मार्च के महीने में महाशिवरात्रि, गुडफ्राइडे, होली जैसे त्योहारों और शनिवार और रविवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक होलीडे रहने वाली है।
इसलिए अगर आप बैंक के काम से जा रहे है तो छुट्टियों का लिस्ट चेक करके बैंक के काम के लिए निकलें।
GST के नियमों में हो सकते हैं बदलाव
कल यानी की शुक्रवार के दिन से GST के नियमो में बदलाव होने वाला है। अगर कोई भी कारोबारी 5 करोड़ से अधिक का सालाना बिजनेस करते हैं। तो वह ई-चालान के बिना अपने ई-वे बिल को जनरेट नही कर पाएंगे।
(इनपुट एजेंसी से भी)
Rules-change-from-1st-March-2024-Know-impact-on-your-pocket