rules-changes-बैंक-PF-रिचार्ज के लिए आज से बदलें नियम,जानें इनका असर
आज 1 दिसंबर से कर्मचारियों के लिए UAN-Aadhaar लिंकिंग,पेंशनरों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े अहम नियमों में भी बदलाव किया गया है।
rules-changes-from-december-1st-2021
नई दिल्ली:बदलते महीने के साथ आपकी जिंदगी में आज से काफी कुछ बदल गया है,जिनके विषय में आपके लिए जानना बहुत जरुरी है।
आज यानि 1 दिसंबर 2021 से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से सरोकार रखते कई अहम नियमों में बदलाव हो रहा(rules-changes-from-december-1st-2021)है,फिर चाहे वो बैंकिंग सेक्टर में हो,पीएफ में या फिर पेंशन और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के क्षेत्रों में।
इतना ही नहीं, आज 1 दिसंबर से कर्मचारियों के लिए UAN-Aadhaar लिंकिंग,पेंशनरों(Pension)के लिए लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े अहम नियमों में भी बदलाव किया गया है।
अब आम आदमी को SBI क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग करना महंगा पड़ने वाला है। आपके लिए जरुरी है कि वक्त रहते आप एक दिसंबर से लागू हुए नए नियमों के बारे में जान(rules-changes-from-december-1st-2021)लें ताकि आगे चलकर कोई परेशानी न हो।
कई सर्विसेज है जोकि एक दिसंबर से महंगी हो गई है। इसलिए इनके बारे में आपका जानना आवश्यक है।
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी एयरपोर्ट और हवाई यात्रा से जुड़े अहम नियमों में आज से बदलाव(rules change)हो गया है।
अब भारत आने पर विदेशी यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट सहित कई अहम नियमों का पालन करना होगा।
rules-changes-from-december-1st-2021
नया महीना-नए झटके- महंगाई की मार, सिलिंडर 2000 पार..! अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा चार्ज
चलिए अब आपको सिलसिलेवार बताते है 1दिसंबर 2021 से किन-किन नियमों में बदलाव हुआ है:rules-changes-from-december-1st-2021:
आज से महंगा हो गया JIO का प्रीपेड रिचार्ज
1 दिसंबर से जियो के प्रीपेड रिचार्ज(Jio Prepaid Recharge) प्लान बदलने वाले हैं, जिनमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
अगर आप आज रिचार्ज कर लेते हैं तो 500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। दरअसल, जियो के प्लान में 31 से 480 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
JioPhone के विशेष 75 रुपये के प्लान का रेट तो अब 91 रुपये होगा।
अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला प्लान अब 155 में मिलेगा। 1 साल की वैलेडिटी का प्लान सबसे ज्यादा महंगा हो गया है।
पहले ये प्लान 2399 रुपये में प्रीपेड कस्टमर को मिलता था, लेकिन अब इसके लिए कस्टमर को 2879 रुपये देने पड़ेंगे।
rules-changes-from-december-1st-2021
SBI,Axis Bank ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से देना होगा ज्यादा चार्ज
रुकेगा पीएफ अगर नहीं कराया आधार-यूएएन लिंक
यदि अभी तक आपने अपने आधार कार्ड के साथ अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN)को लिंक नहीं किया है तो आज आपके लिए अंतिम अवसर है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन (UAN) और आधार (Aadhaar) की लिंकिंग के लिए 30 नवंबर की समयसीमा तय की है।
ऐसा नहीं करने पर आप पीएफ से पैसा निकालने जैसे सभी अहम काम नहीं कर सकेंगे।
PF subscribers का आपका अंशदान खाते में नहीं हो पाएगा। अगर ऐसा नहीं किया तो अंशधारक 7 लाख रुपये का बीमा (employees deposit linked insurance) भी खो देगा, जो उसे ईपीएफओ से मिलता है।
rules-changes-from-december-1st-2021
कोरोना वेरिएंट Omicron impact! सस्ते हो सकते है LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल
लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने का पेंशनरों के पास है अंतिम अवसर
पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र (Pensioners life certificate) जमा करने का 30 नवंबर को आखिरी अवसर था।
सरकारी कार्यालयों के पेंशनधारकों को हर साल ये लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है।
यदि ऐसा नहीं किया तो आपकी पेंशन रुक जाएगी। पेंशनधारक (government pensioners) डाकघर(Post office) या ऑनलाइन तरीके से भी ये जीवन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसे जमा कर सकते हैं।
rules-changes-from-december-1st-2021
SBI क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी अब महंगी हुई
एसबीआई क्रेडिट कार्ड (sbi credit card) की सर्विस भी 1 दिसंबर से महंगी हो रही(rules-changes-from-december-1st-2021)हैं।
एक दिसंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर बनने वाली ईएमआई ज्यादा ब्याज दरों के कारण महंगी हो जाएगी।
EMI पर आपको प्रोसेसिंग फीस (processing fees) भी देनी होगी। ऐसे में अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
rules-changes-from-december-1st-2021
अब आपका Pension और PF अकाउंट अलग कर सकती है सरकार,ये है कारण
माचिस की डिब्बी कीमत हुई दोगुनी
यदि आप रसोई में गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस की डिब्बी का इस्तेमाल करते हैं, तो आज यानि 1 दिसंबर से आपको इसके लिए दोगुनी कीमत चुकानी होगी।
माचिस के दामों में 14 साल बाद बढ़ोतरी हुई है।
1 दिसंबर 2021 से माचिस की डिब्बी 1 रुपये की जगह 2 रुपये खर्च करने होंगे। वर्ष 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये किए जा रहे हैं।
rules-changes-from-december-1st-2021
बिना UAN login के अपने PF का बैलेंस चेक कर,ऐसे निकालें सारा पैसा
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए बदले नियम,बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron variant)के कारण सतर्कता बरतते हुए सरकार ने आज से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों (international passenger flights)के लिए नियमों में बदलाव किया है।
विदेश से भारत आने वाले हवाई यात्रियों को 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री ब्योरा देना होगा।
साथ ही आरटीपीसीआऱ की निगेटिव (negative rtpcr report) रिपोर्ट देनी होगी।
ऐसे में अगर आपका कोई अपना विदेश से बाहर आ रहा है तो उसे इसकी सूचना दे दें।
निगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल (air suvidha portal) पर अपलोड करनी होगी।
यह टेस्ट भी तीन दिन से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। जोखिम श्रेणी में रखे गए देशों का भारत आने पर भी रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट हो सकता है।
rules-changes-from-december-1st-2021
पंजाब नेशनल बैंक की सेविंग ब्याज दरों में कटौती
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने खाताधारकों के बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है. सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 2.90 फीसदी से 0.10 फीसदी घटाकर 2.80% कर दी गई हैं।
ये नई ब्याज दरें 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।
rules-changes-from-december-1st-2021
(इनपुट एजेंसी से भी)