breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

SBI ने FD पर बढ़ाया ब्याज,लेकिन हर मैच्योरिटी पर नहीं,लोन रेट में इजाफे से बढ़ी EMI,जानें नई दरें

बैंक ने FD पर अधिक दर से ब्याज देने की घोषणा की है लेकिन सभी टेन्योर के लिए यह बढ़ोतरी नहीं की गई है।

SBI-FD-interest-rate-2022-hike-and-loan-EMI-increase-here-details

नई दिल्ली:हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India)के द्वारा रेपो रेट(Repo Rate)में बढ़ोतरी के बाद आज देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India)ने अपने डॉमेस्टिक फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन दरों में बढ़ोतरी कर(SBI-FD-interest-rate-2022-hike-and-loan-EMI-increase)दी।

जिससे एक ओर जहां ग्राहकों को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट में ज्यादा ब्याज मिलने(SBI-FD-interest-rate-2022-hike) लगेगा,तो वहीं लोन(Loan rate hike)लेने वालों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो गई है।

चूंकि ब्याज दर बढ़ने से लोन की ईएमआई भी बढ़ गई(loan-EMI-increase)है।

एसबीआई(SBI)ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में मंगलवार को इजाफे का एलान(SBI-FD-interest-rate-2022-hike-and-loan-EMI-increase-here-details)किया।

अब एसबीआई(SBI) ग्राहकों को  FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर अधिक रिटर्न मिलेगा।

बैंक ने FD पर अधिक दर से ब्याज देने की घोषणा की है लेकिन सभी टेन्योर के लिए यह बढ़ोतरी नहीं की गई(fixed deposit rates in sbi June 2022)है।

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दो करोड़ रुपये से कम और 211 दिन से लेकर तीन साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर अब 0.15-0.20 फीसदी अधिक ब्याज(SBI-FD-interest-rate-2022-hike-and-loan-EMI-increase-here-details)मिलेगा।

बढ़ी हुई दरें आज से ही यानी 14 जून से प्रभावी हो गई हैं।

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा

 

 

 

 

सभी टेन्योर की FD दरों में बढ़ोतरी नहीं

बैंक ने सात दिन से लेकर 210 दिनों तक की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इससे ऊपर यानी 211 दिनों से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 0.20 फीसदी और दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि पर ब्याज दर 0.15 फीसदी बढ़ गई है।

तीन साल से लेकर 10 साल तक की एफडी की भी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दरों की पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

SBI FD की दरें-SBI-FD-interest-rate-2022-hike

अवधिप्रभावी दरेंवरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रभावी दरें
7 दिन से 45 दिन तक2.903.40
46 दिन से 179 दिन तक3.904.40
180 दिन से 210 दिन तक4.404.90
211 दिन से अधिक परंतु 1 वर्ष से कम4.605.10
1 वर्ष से अधिक परंतु 2 वर्ष से कम5.305.80
2 वर्ष से अधिक परंतु 3 वर्ष से कम5.355.85
3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम5.455.95
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक5.506.30

सोर्स: SBI

 

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था। रेपो अल्पकालिक उधार दर है जो आरबीआई बैंकों को चार्ज करता है।

 

 

RBI के फैसले के बाद औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार,1300 अंकों से ज्यादा लुढ़का Sensex

 

SBI-FD-interest-rate-2022-hike-and-loan-EMI-increase-here-details

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button