#Union Budget 2019 : इनकम टैक्स छूट 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
हम करदाताओं का शुक्रिया अदा करते है
Union Budget 2019: Increase income tax exemption from 2.5 lakh to 5 lakh
#Union Budget 2019 , नई दिल्ली, 1 फरवरी, : इनकम टैक्स छूट 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। अब 5 लाख तक की आय पर आपको टैक्स अदा नहीं करना पड़ेगा।
हम करदाताओं का शुक्रिया अदा करते है l
आपके टैक्स से देश का विकास होता है l
इनकम टैक्स में अभी तक कोई बदलाव नहीं (12.20pm)
Union Budget 2019: Increase income tax exemption from 2.5 lakh to 5 lakh
आप भी जानें बजट की प्रमुख बातें :
- आम आदमी के लिए उड़ान योजना लाएं।
- वन रैंक वन पैंशन के लिए 35 हजार करोड़।
- भारत में तेजी से हाईवे का निर्माण हुआ।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 16हजार करोड़ का एलान।
- कर्मचारी की मृत्यु पर E.P.F. 2.5 लाख से बढ़कर 6 लाख होगा।
- कम सैलरी वालों के लिए गांरटेड पेंशन का एलान।
- हमने डिजिटल क्रांति की।
- रक्षा बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा।
- मोबाइल डाटा 5 साल में 50 गुना बढ़ा।
- गरीबों के लिए 10फीसदी आरक्षण की योजना।
- मेक इन इंडिया से
- गायों के लिए कामधेनु योजना।
- पहली बार रक्षा बजट 3,00,000 करोड़ से ज्यादा होगा।
- 12लाख करोड़ का टैक्स जमा होगा।
- टैक्स देने वालों की संख्या 80फीसदी बढ़ी।
- पीएम सड़क योजना के तहत 19 हजार करोड़ का बजट
- मुद्रा योजना के तहत 15.56 करोड़ के लोन
- 24घंटे में IT रिटर्न प्रोसेसिंग।
- जिनकी रिटर्न 5 करोड़ से कम है उन्हें तीन महीने में एक बार जीएसटी भरना होगा।
- टैक्स मूल्यांकन के लिए ऑफिस नहीं जाना होगा।
- जीएसटी कलेक्शन 1लाख करोड़ के पार।
- मानवरहित फाटक खत्म किए जाएंगे।
- घर खऱीदने पर जीएसटी घटाने पर विचार करेगी जीएसटी काउंसिल।
- ग्रुप ऑफ मिनिस्टर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है।
- सरकार कालेधन को देश से हटायेगी।
- मिडिल क्लास से टैक्स का बोझ हटाना प्राथमिकता।
- मजदूरों के लिए 3हजार मासिक पेंशन का एलान
- अनाज के लिए एक लाख सत्तर हजार करोड़ का बजट।
- मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ का बजट।
- Union Budget 2019: Increase income tax exemption from 2.5 lakh to 5 lakh
#Budget 2019 : किसानों के खाते में सीधे जायेंगे 6000 जायेंगे
गायों को लेकर बजट में बड़ा एलान l गायों को लेकर कामधेनु योजना लागू होगी l
केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते समय
दो सेक्टर भूमि वाले किसानों को 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष वार्षिक आय सहायता की घोषणा की।
गोयल ने लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 2022 तक
किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से प्रधानमंत्री निधि योजना लाई गई है।
Union Budget 2019: Increase income tax exemption from 2.5 lakh to 5 lakh
इससे पहले,
#Budget 2019: आज (1फरवरी 2019) को वित्त मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार का अंतिम बजट पेश करने जा रहे है।
पीयूष गोयल आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे लोकसभा में अंतरिम बजट (#interim budget) पेश करेंगे,
जो कि लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का पूर्ण बजट (union budget) हो सकता है।
Union Budget 2019: Increase income tax exemption from 2.5 lakh to 5 lakh