बिजनेस

मात्र 750 व 1 घंटे में शुरू यह बिज़नेस, रोज 1 से 10 हजार की होगी मोटी कमाई

यह व्यापार आपके सपनों को ले जाएगा एक नेक्स्ट लेवल पर...!! सपनों को करें पूरा..!!!

Share
Startup Idea Business With Rs 750 Earn Rs 1-10 Thousand Daily

नयी दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों आज की दुनिया में पैसा कमाना जितना मुश्किल भरा है उतना आसान भी है l

कई हजार डिग्रीधारी लोग महीने के 20 से 50 हजार तक भी नहीं कमा पाते l उसके लिए तमाम तरह की मुश्किलें और प्रतिस्पर्धा l 

पर आज की इस बदलती दुनिया में हम कहें की आप रोज के बड़ी आसानी से 1000 रुपये से लेकर 10000 हजार रुपये मात्र एक दिन में कमा सकते है l

तो आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा l अब आप सोच रहे होंगे अरे इसके लिए तो बड़ा कारोबार करना होगा l

बड़े पैसे लगाने होंगे लोगों को रखना होगा l  तब हमारा जवाब होगा नहीं…!!! 

आप अकेले इस व्यापार को शुरू कर मात्र 750 या उससे भी कम में इस व्यापार की शुरुआत कर सकते है तो आप को अचंभित हो जायेंगे l  

चलियें ज्यादा वक्त ने लेते हुए हम आज आपको बताते है की कौन सा ऐसा व्यापार है जो आप आसानी से शुरू कर सकते है हैं,

और इसमें आपकी लागत यानी आपको पैसों का इन्वेस्टमेंट भी कम करना पडेगा और मुनाफ़ा भी ढेर सारा l 

यह व्यापार यानी बिज़नेस है आलू चिप्स का आप आलू चिप्स के व्यापार को घर बैठें आसानी से शुरू कर सकते है l

आज की तारीख में आलू चिप्स बिकते हुए आप को कई जगह नजर आ जायेंगे l

Startup Idea Business With Rs 750 Earn Rs 1-10 Thousand Daily

क्या आप जानते है एक 10 रुपये वाले आलू चिप्स में आपको कितने ग्राम आलू चिप्स मिलते है..? 

लेस (Lays) – 10 रुपये में – 23ग्राम,  वह भी 25% एक्स्ट्रा  l 

हल्दीराम (Hladiram) – 10 रुपये में – 25-30 ग्राम वह भी 25% एक्स्ट्रा l  

बिंगो (BIngo) -10 रुपये में -30 ग्राम वह भी 25% एक्स्ट्रा l 

बालाजी (Balaji) –  10 रुपये में – 30 ग्राम वह भी 25% एक्स्ट्रा l 

यम्स (Yums) – 10 रुपये में – 23 ग्राम वह भी 40% एक्स्ट्रा l 

 यानि एक किलो आलू छिप्स की कीमत करीब 300 रुपये से लेकर 600 रुपये किलोग्राम तक…? 

अगर आप भी इस बिज़नेस की शुरुआत घर से करते है तो आपकी एक किलो आलू चिप्स की कीमत मात्र 25 से 35 रुपये किलो तक होगी l

जो आप आसानी से बाजार में 100 रुपये किलो से लेकर 150 रुँपये किलो तक बेच सकते है l

यानी मुनाफा एक किलो में करीब 75 से 125 रुपये l अगर आप रोज के कम से कम 10 किलो चिप्स को बेचते है तो मुनाफा करीब 750 रुपये से लेकर 1250 रुपये तक l 

आज ही आसानी से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है l छोटे-छोटे पैकेट बनाकर 5 से 10 रुपये के पैकेट बनाकर आप इस छोटे से व्यापार की शुरुआत करें और 10 किलो चिप्स से जल्द ही आप रोज के 100 किलो से लेकर 1000 किलो तक बेचने का टारगेट रखें आपके सभी सपने मात्र  750 रुपए से पुरें होने शुरू हो जायेंगे l 

Startup Idea Business With Rs 750 Earn Rs 1-10 Thousand Daily

चिप्स को काटने की घरेलू छोटी मशीन जिसे आलू कटर भी कहते है वो 200-300-500 रुपये और आलू तेल वगैरह 250 तक आसानी से मिल जायेंगे l 

शुरुआत से ही अपने आलू की क्वालिटी और तेल की क्वालिटी से समझोता न करें l

कारण जितना आप अच्छा तेल और आलू इस्तेमाल करेंगे उतना ही आपके बिज़नेस को फायदा होगा l ज्यादा मुनाफे के चक्कर में क्वालिटी से समझौता न करें l 

एक बात का जरुर ध्यान रखें l व्यापार शुरू करने से पहले इसके नफ़ा नुकसान और आप इसे विपरीत परिस्थितियों में भी शुरू रख सकते है इसका जरुर ध्यान रखें l

आपका एक गलत कदम भविष्य में आपको काफी मुश्किलों में डाल सकता है l अगर व्यापार को शुरू करने को लेकर आपको कोई भी सहायता की जरुरत हो तो आप कमेंट या हमें मेल कर सकते है l हमारा ईमेल आईडी है contact@samaydhara.com

Startup Idea Business With Rs 750 Earn Rs 1-10 Thousand Daily

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।