StockMarket Live Share-Market Volatile on Budget Day
नईं दिल्ली/मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज शनिवार बजट (#Budget) के दिन 1 फरवरी को भी खुले है l
बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है l बैंक सेक्टर को छोड़ बाकि सभी सेक्टर में तेजी देखी गयी है l
सेंसेक्स 28 अंक निफ्टी 8 अंक बैंकनिफ्टी 92अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार
रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी का रुख है l वही मिडकैप स्मालकैप में भी जोरदार तेजी का रुख है l
Budget 2025-26: दिल्ली चुनावी बजट आयकर में मिलेगी छूट महिलाओं का हो सकता है बोलबाला
आज सुबह शेयर बाजार की चाल
बजट के दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। सेंसेक्स 136.44 अंकों की बढ़त के साथ 77,637.01 पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,528.60 पर खुला।
शुक्रवार को पेश इकोनॉमिक सर्वे 2024-25 में कहा गया कि अमेरिकी बाजारों में किसी भी गिरावट का भारत पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। अमेरिका में हाई वैल्यूएशन और आशावादी मार्केट सेंटिमेंट्स को देखते हुए 2025 में बाजार में एक बड़ी गिरावट आने का डर बना हुआ है। अगर ऐसी गिरावट आती है तो इसका भारत में खासकर युवा और अपेक्षाकृत नए रिटेल इनवेस्टर्स बढ़ती भागीदारी को देखते हुए व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।
StockMarket Live Share-Market Volatile on Budget Day
पूरे जनवरी महीने में बीएसई सेंसेक्स 638.44 अंकों के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी में 136.4 अंकों की गिरावट आई। बीएसई स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत उछला, जबकि बीएसई मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत हुआ। अब बजट के बाद फरवरी महीने से निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं।
पिछले 10 सालों में अंतरिम और फुल, दोनों तरह के बजट मिलाकर कुल 14 बार बजट पेश किया गया है। इसमें से 8 बार बजट के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। केवल 6 बार ऐसा हुआ कि बजट पर बाजार में तेजी आई। पिछले 3 बार से लगातार बजट के दिन निफ्टी लाल ही रहा है। अब देखना है कि 2025 का बजट डे शेयर बाजार के लिए कैसा रहता है।
StockMarket Live Share-Market Volatile on Budget Day
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला 31 जनवरी को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 258.90 अंक या 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 पर बंद हुआ। पूरे जनवरी महीने में सेंसेक्स 638.44 अंकों के नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी में 136.4 अंकों की गिरावट आई। बीएसई स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत उछला, जबकि बीएसई मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत हुआ।