breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशराज्यों की खबरें

Maharashtra 10th Result 2021- ऑल पास पॉलिसी फिर भी 758 छात्र फेल ..!

आंतरिक मूल्यांकन से पास होने की संभावना के बावजूद 758 छात्र फेल हुए, जबकि 48 छात्रों का इंटरनल असेसमेंट नहीं हुआ क्योंकि वे स्कूलों और शिक्षकों के संपर्क में नहीं थे।

maharashtra 10th result 2021 news updates in hindi  ssc result 758 student fail x result all updates 

Maharashtra 10th Result 2021 कल यानी 16 जुलाई को घोषित किया गया l

यूँ तो सभी छात्र पास कर दिए गए थे l फिर भी 758 छात्र फेल हो गए..!!!

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के सभी छात्रों को ऑल पास पॉलिसी के तहत पास करने का फैसला लिया था l

प्रदेश का रिजल्ट 99.95 फीसदी रहा। आंतरिक मूल्यांकन से पास होने की संभावना के बावजूद 758 छात्र फेल हुए,

जबकि 48 छात्रों का इंटरनल असेसमेंट नहीं हुआ क्योंकि वे स्कूलों और शिक्षकों के संपर्क में नहीं थे।

राज्य में कोंकण संभाग का परिणाम सबसे अधिक 100 प्रतिशत और नागपुर संभाग का परिणाम सबसे कम 99.85 प्रतिशत रहा।

प्रदेश में 957 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत अंक मिले हैं।

Maharashtra 10th Result 2021- 957 छात्रों को 100 फीसदी मार्कस..!

राज्य सरकार ने राज्याभिषेक अवधि के दौरान छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए मैट्रिक परीक्षा को रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन के माध्यम से परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया था।

इसी के तहत राज्य बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस कर 10वीं का परिणाम घोषित किया l

सचिव डॉ. इस दौरान अशोक भोसले मौजूद थे। पिछले साल का परिणाम राज्य बोर्ड के इतिहास में 1975 के बाद सबसे अधिक 95.30 प्रतिशत था।

maharashtra 10th result 2021 news updates in hindi  ssc result 758 student fail x result all updates 

यह रिकॉर्ड टूट गया है और इस साल के परिणाम के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है।

इस साल के रिजल्ट में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा है।

नियमित छात्रोंओं का परिणाम 99.96 प्रतिशत और नियमित छात्रों का परिणाम 99.94 प्रतिशत रहा।

इससे पहले,

Maharashtra 10th result 2021 declared : एमएसबीएसएचएसई (MSBSHSE) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम की घोषणा की है।

साथ ही इस साल के महाराष्ट्र क्लास 10 रिजल्ट की डीटेल भी जारी कर दी है।

एग्जाम कैंसिल होने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) ने ऑल पास पॉलिसी लागू की थी।

MPBSE class 10th Result 2021: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट,यहां करें चेक

इसके तहत 10वीं के सभी स्टूडेंट्स को पास किया गया है।

परिणाम का लिंक महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स result.mh-ssc.ac और

MPBSE class 10th Result 2021: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट,यहां करें चेक

mahahsscboard.in पर मिलेगा। दोपहर 1 बजे रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने बताया है कि स्टूडेंट्स किस तरह अपना परिणाम देख सकते हैं।

कोरोना के कारण महाराष्ट्र राज्य में रद्द हुई दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट कल दोपहर में जारी किया जायेगा।

maharashtra 10th result 2021 news updates in hindi  ssc result 758 student fail x result all updates 

महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आज एक ट्वीट करके ये जानकारी दी।

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है।

दिल्ली में TC नहीं तो एडमिशन नहीं सिस्टिम हुआ ख़त्म

कोरोना के संकट के चलते राज्य सरकार ने अप्रैल 2021 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

अब दसवीं की रिजल्ट बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया है।

कक्षा 10वीं के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर उपलब्ध होगा।

दसवीं (SSC) कक्षा के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना दसवीं  का रिजल्ट देख सकेंगे।

बता दें कि इस वर्ष महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने

कक्षा नौवीं और कक्षा दसवीं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर दसवीं का अंतिम रिजल्ट तैयार किया है।

कुल 100 मार्क्स में से 50 मार्क्स कक्षा 9वीं के प्रदर्शन से होंगे।

कक्षा 10वीं के साल भर के आंतरिक मूल्यांकन से 30 मार्क्स आएंगे और 20 मार्क्स प्रैक्टिकल या होमवर्क या असाइनमेंट के होंगे।

NEET 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को,आवेदन प्रक्रिया कल शाम पांच बजे से शुरु

दसवीं यानी SSC परीक्षाओं को पास करने के लिए एक छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें एक मूल अंक पत्र यानी मार्कशीट जारी की जाएगी।

छात्र इसे अपने संबंधित स्कूलों से एकत्र कर सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button