breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

जारी हुए Maharashtra-HSC-Result-2021,12वीं में 99.63% छात्र पास,यहां करें चेक

छात्र विभाग डायरेक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mahresult.nic.in/ पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते है।

Maharashtra-HSC-Result-2021-release-check-at-msbshse-co-in-DigiLocker

नई दिल्ली:आज 3अगस्त 2021को जहां एक ओर सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2021(CBSE Board 10th result 2021)जारी कर दिया,

तो वहीं महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन(MSBSHSE HSC Result 2021) ने भी कक्षा12 HSC रिजल्ट 2021घोषित कर दिया (Maharashtra-HSC-Result-2021-release)है।

छात्र विभाग डायरेक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mahresult.nic.in/ पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते है।

Maharashtra-HSC-Result-2021 में 99.63% छात्र पास हो गए है।

cbse 10th result से नहीं है खुश?डोंट वरी,दोबारा दे सकते है एग्जाम,ये है डेट

महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी या 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के रिजल्ट की तारीख और टाइम का एलान महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के ट्विटर अकाउंट पर सोमवार, 2 अगस्त को कर दिया गया था।

आज महाराष्ट्र बोर्ड ने हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम (Maharashtra-HSC-Result-2021) जारी कर दिया है,

लेकिन छात्र अपनी मार्क्सशीट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक शाम 4 बजे प्राप्त कर सकेंगे,चूंकि शाम चार बजे यह लिंक एक्टिव हो जाएगा।

HSC कक्षा 12वीं(MSBSHSE-12th-result-2021)के छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2021 चेक कर सकते है।
12वीं के छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट-results.mh-ssc.ac.in और mahahsscboard.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
चलिए अब आपको बताते है Maharashtra-HSC-Result-2021आप किन-किन वेबसाइट से चेक कर सकते है:

Maharashtra-HSC-Result-2021-release-check-at-msbshse-co-in-DigiLocker

Msbshse.co.in

Hscresult.11thadmission.org.in

Hscresult.mkcl.org

Mahresult.nic.in

 

Maharashtra HSC Class 12 Result 2021:स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें चेक

Maharashtra-HSC-Result-2021-release-check-at-msbshse-co-in-DigiLocker

 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Msbshse.co.in पर जाएं।

2- “Maharashtra HSC Class 12 Result 2021” लिंक पर क्लिक करें।

3- मांगी गई जानकारी भरें।

4-  रिजल्ट आपके सामने होगा।

5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2021 छात्र डिजिलॉकर के द्वारा भी चेक कर सकेत है। चलिए बताते है तरीका:

Maharashtra-HSC-Result-2021-release-check-at-msbshse-co-in-DigiLocker

 

-सबसे पहले DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

-अब यहां लिंक ‘Register for DigiLocker’ पर क्लिक करें।

-इसके बाद यहां अपने वैध मोबाइल नंबर को डालें और कंटीन्यू पर क्लिक कर दें।

-आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा,अपने नंबर को वेरीफाई करने के लिए वो OTP  यहां डालें।

-अब साइन-अप करने के लिए एक यूजरनेम और पासवर्ड तैयार करें। लॉगिन करने के लिए इस यूजरनेम और पासवर्ड को कहीं लिखकर सुरक्षित कर लें।

-अब अपना 12नंबर का आधार नंबर डालें।

-इसके बाद किन्हीं भी साइनअप विकल्पों का चयन करें।

सभी छात्रों को परीक्षा परीणाम दस्तावेज में दी गई अपनी सारी निजी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक कर लेना चाहिए। ताकि अगर को त्रुटि या गलती हुई तो आप बाद में अधिकारियों को जल्द से जल्द बताकर उसमें सुधार करवा सकते है।

 

Maharashtra-HSC-Result-2021-release-check-at-msbshse-co-in-DigiLocker

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button