breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज

NEET 2020 Result Updates : इसी महीने जारी होगा NEET एग्जाम का रिजल्ट

NEET 2020 जानिए कितना रह सकता है इस बार Cut Off Marks कितना होगा

neet-2020-result-will-be-declared-in-september-only cut-off-marks

नई दिल्ली (समयधारा) : NEET 2020 के EXAM के बाद अब उसके नतीजे का इंतजार देश भर के सभी NEET की परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों को है l 

उल्लेखनीय है कि देशभर के मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में दाखिले के लिए

नीट परीक्षा (NEET 2020) का आयोजन 13 सिंतबर को हुआ।

परीक्षा के बाद अब स्टूडेंट्स को नीट के रिजल्ट (NEET 2020 RESULTS) और दाखिले के लिए निर्धारित कटऑफ का इंतजार है।

NEET के रिजल्ट के साथ ही कटऑफ मार्क्स (cut-off marks) भी जारी किया जाएगा।

इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET का आंसर की जारी करेगी।

आंसर की NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जारी होगी। यहां से स्टूडेंट्स आसानी से आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे।

इसी के साथ आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी तारीख तय की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि,

आंसर  इसी सप्ताह जारी हो सकते है। वहीं NEET 2020 के नतीजे भी इसी महीने जारी किए जा सकते हैं।

neet-2020-result-will-be-declared-in-september-only cut-off-marks

आपको बता दें कि NEET UG 2020 के लिए इस साल करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,

जिनमें से 85 से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी। इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी।

NTA के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस साल मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट एग्जाम की cut-off जनरल कैटेगरी के लिए 50 परसेंटाइल होगी।

वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 40 परसेंटाइल होगी।

वर्ष 2019 में जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 134 अंक था। वहीं, आरक्षित श्रेणियों के लिए इसे 107 अंक निर्धारित किया गया था।

वहीं, 2019 में 15% ऑल इंडिया कोटा के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को कुल 720 अंकों में से 468 से 685 अंक लाने थे।

इतना अंक लाने वाले कुल 14,315 छात्रों को देशभर के मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा के तहत दाखिला मिला था।

neet-2020-result-will-be-declared-in-september-only cut-off-marks

वहीं, OBC के लिए यह न्यूनतम 465 अंक निर्धारित था। SC के लिए इसे मिनिमम 352 अंक और ST के लिए 303 अंक तय किया गया था।

NEET UG एग्जाम के जरिये योग्य छात्रों को देशभर के मेडिकल कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलेगा।

इसके तहत MBBS की 80,055 सीटों पर दाखिले होंगे।

वहीं, BDS की 26,949 सीटों पर, आयुष (AYUSH) की 52,720 सीटों पर और वेटरनेरी (BVSc-AH) की 525 सीटों पर दाखिले होंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button