TN Board +2Class 12thResult2021 के परिणाम घोषित, देखें जल्दी से यहाँ पर

DGE तमिलनाडु ने आज कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (एचएसई) का परिणाम घोषित किया

tn-board-2-class-12th-result-2021-when-where-to-check-marks

तमिलनाडु (समयधारा) : आज तमिलनाडु बोर्ड +2 कक्षा 12वीं एचएसई परिणाम 2021 की घोषणा हो गयी l 

सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु ने आज कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (एचएसई) का परिणाम घोषित किया।

इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र 19 जुलाई 2021 से सुबह 11 बजे से अपने स्कोर कार्ड की जांच कर सकेंगे।

Maharashtra 10th Result 2021- ऑल पास पॉलिसी फिर भी 758 छात्र फेल ..!

Maharashtra 10th Result 2021- ऑल पास पॉलिसी फिर भी 758 छात्र फेल ..!

एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र निम्नलिखित वेबसाइट पर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते है l  

गौरतलब है की प्लस टू परीक्षा के लिए कुल 8,16,473 छात्रों ने पंजीकरण कराया था l 

जिसमें 4,35,973 लड़कियां और 3,80,500 लड़के हैं। यह सभी विद्यार्थियों को पास घोषित किया गया हैं।

इन परीक्षाओं में शामिल नहीं होने वाले कुल 1,656 छात्रों को ऐसे उम्मीदवार के रूप में माना गया, जिन्होंने इस साल परीक्षा नहीं दी है।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा।

दिल्ली में TC नहीं तो एडमिशन नहीं सिस्टिम हुआ ख़त्म

डाउनलोड(Download)  लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने हॉल टिकट/पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें।

इसके तुरंत बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है l

इसका एक प्रिंटआउट निकालना न भूलें।

उल्लेखनीय है की तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी

MPBSE class 10th Result 2021: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट,यहां करें चेक

और कहा था कि छात्रों को अंक देने पर निर्णय लेने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

इस साल, एक वैकल्पिक अंकन योजना ( alternative marking scheme) के आधार पर परिणाम तैयार किए जाएंगे।

इस वर्ष कैसे दिए जायेंगे नंबर 

  • कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के अंकों (उच्च अंकों वाले तीन विषयों का औसत) को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगाl 
  • जबकि प्लस वन बोर्ड परीक्षा को 20 प्रतिशत (प्रत्येक विषय में लिखित) वेटेज दिया जाएगाl 
  •  कक्षा 12 के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

TN Board HSE +2 Result 2021: कब और कहां  कैसे चेक करें रिजल्ट

छात्र आधिकारिक वेबसाइट

tnresults.nic.in,

http://results.nic.in/

dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in और dge1.tn.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

NEET 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को,आवेदन प्रक्रिया कल शाम पांच बजे से शुरु

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button