UPSC-2020-result-Shubham-kumar-tops-from-bihar-here-Top-10-rank-holders-list
नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने सिविल परीक्षा सेवा परीक्षा परिणाम 2020(civil service exam) 24 सितंबर को जारी कर दिए है।
इस बार सिविल सेवा परीक्षा(UPSC CSE 2020) में कुल 761उम्मीदवार पास हुए है,जिनमें 545 पुरुषों और 216 महिला उम्मीदवारों ने सफलता के झंडे गाढ़े है।
लेकिन यूपीएससी परीक्षा परिणाम में बिहार के शुभम कुमार टॉपर(UPSC-2020-result-Shubham-kumar-tops-from-bihar)बने है। उन्हें पहला स्थान मिला है
और उनके बाद दूसरे स्थान पर भोपाल की जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) ने अपनी जगह बनाई(Jagrati Awasthi rank second in UPSC) है।
यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा परीणाम 2020(UPSC-2020-result)में बिहार के शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने पहला स्थान हासिल करके देशभर में अपना नाम रोशन कर दिया है।
UPSC-2020-result-Shubham-kumar-tops-from-bihar
I used to have a fear of disqualification before the prelims and mains. I was fortunate to have the constant support of my friends and family. I had a good plan for study, used to self analyse so my preparation was on track: Shubham Kumar, UPSC topper 2020 pic.twitter.com/vAfYyOfbBm
— ANI (@ANI) September 24, 2021
शुभम कुमार को बिहार की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बधाई दी है।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के श्री शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021
free govt job:14000 सैलरी के साथ 10वीं पास के लिए निकली दिल्ली में ढ़ेरों भर्तियां
चलिए बताते है UPSC के टॉपर शुभम कुमार के बारे में सबकुछ
Who is Shubham Kumar tops in UPSC
UPSC में पहला स्थान पाने वाले शुभम कुमार के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है। कौन है वह? उन्होंने कहां से शिक्षा ग्रहण की? तो चलिए बताते है सबकुछ शुभम कुमार के बारे में।
सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक पाने वाले शुभम कुमार मूल रूप से बिहार(Shubham Kumar tops in UPSC from Bihar)के रहने वाले है।
वह कटिहर जिले के निवासी है,लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई IIT बॉम्बे से की है।
इस परीक्षा में उनका रोल नंबर (1519294) है।
आपको बता दें, शुभम ने IIT बॉम्बे से B Tech (सिविल इंजीनियरिंग) में अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है।
इस वर्ष यूपीएससी 2020 परीक्षा(UPSC 2020 Exam) में कुल 761 उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिला उम्मीदवार सफल हुए है।
चलिए अब आपको बताते है यूपीएससी 2020 के टॉप 10 रैंक होल्डर्स के बारे में:
UPSC-2020-result-Shubham-kumar-tops-from-bihar-here-Top-10-rank-holders-list:
1.शुभम कुमार
शुभम कुमार ने टॉप किया है।वह मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई IIT बॉम्बे में पढ़ाई की।
परीक्षा में उनका रोल नंबर (1519294) है. बता दें, शुभम ने IIT बॉम्बे से B Tech (सिविल इंजीनियरिंग) में अपनी ग्रेजुएशन की है।
CBSE Board कोरोना के कारण माता-पिता खोने वाले छात्रों से नहीं लेगा परीक्षा शुल्क
2.जागृति अवस्थी के बारे में
यूपीएससी 2020 में दूसरी रैंक लाने वाली टॉपर जागृति अवस्थी भोपाल की रहने वाली है। उन्होंने MANIT भोपाल से B Tech (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन हासिल की है।
No More NEET exam:बिना नीट मेडिकल कोर्सेज में 12के अंकों पर एडमिशन-तमिलनाडु विधानसभा में बिल पास
यूपीएससी 2020 के टॉप 10 टॉपर्स के नाम
UPSC-2020-result-here-Top-10-rank-holders-list
It was a huge risk for me when I left job in 2019. From July 2019 to Sept 2020, it was the bare minimum requirement to study for at least 8-10 hrs. It was COVID, coachings were closed, so it was also a factor to be motivated while being at home: Jagrati Awasthi, UPSC 2020 AIR 2 pic.twitter.com/RCb8PApsdb
— ANI (@ANI) September 24, 2021
UPSC-2020-result-Shubham-kumar-tops-from-bihar-here-Top-10-rank-holders-list:
1 शुभम कुमार
2 जागृति अवस्थी
3 अंकिता जैन
4 यश जालुका
5 ममता यादव
6 मीरा को
7 प्रवीण कुमार
8 जीवनी कार्तिक नागजीभाई
9 अपाला मिश्रा
10 सत्यम गांधी
सीधे रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
जानिये UPSC परीक्षा के बारे में सबकुछ
UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2020 में आयोजित की गई थी।
संघ आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 8 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक आयोजित की गई थी।
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के दौर के लिए बुलाया गया था।
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’) में चयन के लिए इंटरव्यू राउंड या पर्सनालिटी टेस्ट 2 अगस्त से 22 सितंबर, 2021 तक आयोजित किया गया था।
UPSC-2020-result-Shubham-kumar-tops-from-bihar-here-Top-10-rank-holders-list
यूपीएससी का रिजल्ट कैसे चेक करें-UPSC 2020 Civil Services Result checking tips:
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।
2- “UPSC Civil Services Result 2020” लिंक पर क्लिक करें।
3- अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी टॉपर के नाम होंगे। कीबोर्ड पर Control और F दबाकर अपना नाम सर्च करें.
कुल 151 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम रखी गई है। यह भर्ती अभियान 836 पदों को भरेगा जिनमें से 180 आईएएस के लिए, 36 आईएफएस के लिए, 200 आईपीएस के लिए, 302 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए के लिए और 118 ग्रुप बी सर्विसेज के लिए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनकी अंक तालिका अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
UPSC की टॉप- 20 लिस्ट में पूर्ण लिंग संतुलन
इस वर्ष यूपीएससी परिणाम 2020 में पूर्ण लिंग संतुलन है,चूंकि टॉप- 20 लिस्ट में पुरुष महिला अनुपात बराबर है।
10 उम्मीदवार पुरुष हैं और 10 उम्मीदवार महिलाएं हैं।
उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।