Trending

जान लें UP Board 10th-12th का Result ऐसे करें चेक… इस समय होंगे घोषित परिणाम

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, कुछ ही घंटों में जारी होगा हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें अपने नजीते सबसे पहले चेक 

UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT 20th-April-check-UP-Board-result-online upresultsnicin

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड(UP Board)ने कक्षा 10वीं (UP-Board-10th-12th-result-2024-date)और 12वीं के नतीजे की डेट कंफर्म कर दी है।

छात्र लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे कि आखिर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 2024 कब (UP board ka result 2024 kab ayega)आएंगा,

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे की तारीख 18 जून 2024 घोषित कर दी(UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT-20th-April-check-UP-Board-result-online upresults.nic.in) है।

Saturday Thoughts – वह इंसान जो अकेले रहकर भी खुश है

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 शनिवार को जारी कर रहा (UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT)है। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने का समय भी बता दिया है।

यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट (UP Board 10th result 2024 at 2 P.M) दोपहर 2 बजे और कक्षा 12वीं का परिणाम भी दोपहर 2 बजे(UP Board 12 result 2024 at 2 P.M) ही जारी करेगा।

पहले के वर्षों में यूपी बोर्ड क्लास 10-12 रिजल्ट की घोषणा तो एक ही दिन करता था, लेकिन दोनों के समय में थोड़ा अंतर होता था।
लेकिन इस साल बोर्ड ने बताया है कि एक ही समय पर सभी नतीजे जारी किए जाएंगे।
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड वेबसाइट

यानि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आज 20 अप्रैल 2024 को घोषित करने जा रहा है।

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है,वह अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.inपर जाकर चेक कर सकते (check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in)है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ये हैं-

  • upmsp.edu.in
  • upresults.nic.in
  • results.upmsp.edu.in

इसके लिए यूपी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूचित किया है।

UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT 20th-April-check-UP-Board-result-online upresultsnicin

  • UP Board Result: बोर्ड ने जारी किया नोटिस

    UP Board Result: बोर्ड ने जारी किया नोटिस

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए फरवरी मार्च में थी। दोनों ही UP Board Exams 2024 22 फरवरी से 9 मार्च तक संचालित किए गए थे

 

चलिए अब बताते है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 2024 छात्र ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है । UP Board Result 2024 How to check online

 

UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT 20th-April-check-UP-Board-result-online upresultsnicin

 

 

सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटupresults.nic.inपर जाएं।

-यहां पर होमपेज पर उपलब्ध “UP Board Class 12 Examination Result 2024” और “UP Board Class 10 Examination Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।

-अब अपना रोल नंबर दर्ज करें।

-अब आपके सामने स्क्रीन पर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट दिखने लगेगा।

-आप अपनी मार्कशीट को भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड कर लें।

-छात्र चाहें तो मार्कशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी।
ये UP Board Result 2024 Press Conference बोर्ड के प्रयागराज स्थित हेडक्वार्टर में आयोजित किया जा रहा है।
UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT 20th-April-check-UP-Board-result-online upresultsnicin

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button