Trending

UP Board 10th-12th Result जारी, 10वीं में 89.5, 12वीं में 82.6 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, ऐसें करें जल्दी से रिजल्ट चेक

बिना वक्त गवाएं सभी छात्र बस कुछ सेकंड्स में तुरंत देखें अपना रिजल्ट, यहाँ से होगा फ़टाफ़ट रिजल्ट डाउनलोड

UPBoard-10th-12th-Result-Announced Quickly-Check-Download-Results From-Here

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के छात्रों(UP Board Result 2024 for 10th and 12th class) का इंतजार आज खत्म हुआ है, 

क्योंकि यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 10वीं में 89.5 छात्र पास हुए है l

वही कक्षा 12वीं में 82.6 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है l

  • यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2024 में शुभम वर्मा टॉपर बने हैं।
  • यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 टॉपर प्राची निगम हैं।
  • यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में 86.05% छात्र और 93.40% छात्राएं पास हुई हैं
  • यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा रिजल्ट 2024 पास परसेंटेज 82.60 फीसदी रहा है।
  • यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 पास परसेंटेज 89.55% रहा है

अगर यूपी बोर्ड वेबसाइट न खुले, तो आप मोबाइल पर मैसेज के जरिए अपना हाई स्कूल रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2024 SMS से चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

  •  मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें-up10 Roll Number और भेज दें 56263 पर।
  • मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें UP12 Roll Number
  • 56263 पर भेज दें
  • वापस मैसेज आएगा, जिसमें आपका यूपी इंटर रिजल्ट 2024 होगा l 

उल्लेखनीय है कि इस बार 10वीं और 12वीं के परिणाम एक ही दिन और एक ही समय पर जारी किये गए हैl 

UP Board 12th Result 2024: टॉपर लिस्ट

1- Prachi Nigam- 98.50
2- Deepika Sonkar- 98.33
3- Navya Singh- 98
3- Swati Singh- 98
3- Dipansh Singh Sengar- 98
3- Arpit Tiwari- 98

जान लें UP Board 10th-12th का Result ऐसे करें चेक… इस समय होंगे घोषित परिणाम

जान लें UP Board 10th-12th का Result ऐसे करें चेक… इस समय होंगे घोषित परिणाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP)हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज,20 अप्रैल दोपहर 2.00 बजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी कर रहा है।

छात्र  दोनों लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते (UP-Board-Result-2024-for-10-and-12-class-release-today-check-on-upresults.nic.in-upmsp.edu.in)है।

इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने ट्वीट कर सोमवार को दी है।

आपको बता दें कि इस वर्ष 58 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं(UP Board 10th-12th Exams 2024)की परीक्षा दी है।

उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से जारी किया जाएगा।

दसवीं और बारहवीं के छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024(UP-Board-Result-2024)चेक कर सकें,इसके लिए यूपी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर लिंक भी जारी कर दिए है।

छात्र यहां पर अपना रोल नंबर,स्कूल कोड डालकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते (how to check up board result) है।

UP Board Result 2023:जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट,ऐसे करें चेक,10 में प्रियांशी सोनी बनी टॉपर

इससे पहले, 

 यूपी बोर्ड(UP Board)ने कक्षा 10वीं (UP-Board-10th-12th-result-2024-date)और 12वीं के नतीजे की डेट कंफर्म कर दी है।

छात्र लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे कि आखिर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 2024 कब (UP board ka result 2024 kab ayega)आएंगा,

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे की तारीख 18 जून 2024 घोषित कर दी(UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT-20th-April-check-UP-Board-result-online upresults.nic.in) है।

Saturday Thoughts – वह इंसान जो अकेले रहकर भी खुश है

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 शनिवार को जारी कर रहा (UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT)है। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने का समय भी बता दिया है।

यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट (UP Board 10th result 2024 at 2 P.M) दोपहर 2 बजे और कक्षा 12वीं का परिणाम भी दोपहर 2 बजे(UP Board 12 result 2024 at 2 P.M) ही जारी करेगा।

पहले के वर्षों में यूपी बोर्ड क्लास 10-12 रिजल्ट की घोषणा तो एक ही दिन करता था, लेकिन दोनों के समय में थोड़ा अंतर होता था।
लेकिन इस साल बोर्ड ने बताया है कि एक ही समय पर सभी नतीजे जारी किए जाएंगे।
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड वेबसाइट

यानि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आज 20 अप्रैल 2024 को घोषित करने जा रहा है।

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है,वह अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.inपर जाकर चेक कर सकते (check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in)है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ये हैं-

  • upmsp.edu.in
  • upresults.nic.in
  • results.upmsp.edu.in

इसके लिए यूपी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूचित किया है।

UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT 20th-April-check-UP-Board-result-online upresultsnicin

  • UP Board Result: बोर्ड ने जारी किया नोटिस

    UP Board Result: बोर्ड ने जारी किया नोटिस

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए फरवरी मार्च में थी। दोनों ही UP Board Exams 2024 22 फरवरी से 9 मार्च तक संचालित किए गए थे

 

चलिए अब बताते है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 2024 छात्र ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है । UP Board Result 2024 How to check online

 

UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT 20th-April-check-UP-Board-result-online upresultsnicin

Bihar Board 10th Result 2024 घोषित-एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, पिछले 6 साल में सबसे अच्छे नतीजे

सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटupresults.nic.inपर जाएं।

-यहां पर होमपेज पर उपलब्ध “UP Board Class 12 Examination Result 2024” और “UP Board Class 10 Examination Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।

-अब अपना रोल नंबर दर्ज करें।

-अब आपके सामने स्क्रीन पर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट दिखने लगेगा।

-आप अपनी मार्कशीट को भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड कर लें।

-छात्र चाहें तो मार्कशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी।
ये UP Board Result 2024 Press Conference बोर्ड के प्रयागराज स्थित हेडक्वार्टर में आयोजित किया जा रहा है।

UP-Board-10th-12th-Result-2024-OUT 20th-April-check-UP-Board-result-onlineupresultsnicin

Monsoon Update- इस दिन होगी राजधानी में बारिश शुरू, जानें मानसून कब-कहा देगा दस्तक

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button