
bollywood-famous-actor-director satish-kaushik-died-at-66
नयी दिल्ली/ मुंबई (समयधारा) – बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) का अचानक दिल्ली में निधन हो गया l
वह मुंबई में होली खेल कर कल ही दिल्ली आये थे l सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया हैl
एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही फिल्मी दुनिया में सन्नाटा छाया हुआ हैl
सतीश कौशिक न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया था l
आज यानी 9 मार्च की सुबह इतनी काली होगी किसी ने नहीं सोचा थाl इस दिन को हिंदी सिनेमा में ब्लैक डे के नाम से याद किया जाएगा,
क्योंकि इस दिन बॉलीवुड ने अपने दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक को हमेशा के लिए खो दिया हैl
हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा हैl सबसे शॉकिंग बात ये है कि मौत से एक दिन पहले तक वो बिल्कुल ठीक थे
और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थेl 7 मार्च को उन्होंने मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर होली पार्टी अटेंड की थीl
यहां सतीश कौशिक ने अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया थाl उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थींl
सतीश कौशिक के होली सेलिब्रेशन में महिमा चौधरी, जावेद अख्तर, ऋचा चड्ढा और अली फजल दिखाई दिए थेl
उन्होंने दोपहर तक पार्टी में खूब एन्जॉय किया और फिर उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थेl
7 तारीख को मुंबई में होली का जश्न मनाने के बाद बीते दिन 8 मार्च को उन्होंने दिल्ली में अपने परिवार संग होली का धमाकेदार अंदाज में जश्न मनायाl
लेकिन होली खेलने के बाद उन्हें अनइजी महसूस हो रहा था, जिसके बाद उन्हें Fortis हॉस्पिटल ले जाया गयाl
डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने देर रात में दम तोड़ दियाl
निधन के बाद उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गयाl अब अस्पताल से उन्हें मुंबई लाया जाएगाl
सतीश कौशिक का शव आज दोपहर करीब 3 बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद हैl उसके बाद फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगाl
सतीश के परिवार में उनकी पत्नी शशि हैं और उनकी एक बेटी वंशिका कौशिक है, जो 11 साल की हैl एक्टर की मौत से उनका परिवार टूट गया हैl
bollywood-famous-actor-director satish-kaushik-died-at-66
होली की तस्वीरों में सतीश कौशिक काफी खुश नजर आ रहे हैंl उनके चेहरे की मुस्कान देखकर लग नहीं रहा कि उन्हें कोई सेहत संबंधित परेशानी थीl
होली की तस्वीरों में वो बिल्कुल ठीक दिखाई दे रहे हैंl हंसते-मुस्कुराते सतीश कौशिक को होली खेलता देखकर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहेl
अचानक उनका यूं चले जाना हर किसी के लिए बेहद शॉकिंग हैl सतीश कौशिक के निधन की जानकारी आज सुबह उनके करीबी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने दीl
अनुपम खेर ने ट्वीट करके बताया कि सतीश कौशिक अब नहीं रहेl अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा- जानता हूं
“मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूगा,
bollywood-famous-actor-director satish-kaushik-died-at-66
ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा थाl 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !!
Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023