breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Alia-Ranbir ki Shadi:आलिया संग रणबीर की शादी पर Ex GF प्रियंका चोपड़ा,दीपिका पादुकोण और कैटरीना ने बोल दी ये बात,Ex सिद्धार्थ भी हुए शामिल

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी रणबीर कपूर के मुंबई स्थित वास्तु अपार्टमेंट में बहुत ही सादगी के साथ 14 अप्रैल 2022 को हुई है।

Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes

कपूर खानदान के नए कपल और बॉलिवुड एक्टर रणबीर कपूर व एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt marriage)जितनी सादगी से हुई,मीडिया और फैंस के बीच उनके बारे में जानने की उत्सुकता उतनी ज्यादा बढ़ती चली जा रही है।

बॉलिवुड(Bollywood)के इस हॉट एंड क्यूट कपल ने एक-दूसरे को जीवनभर के लिए अपना मान लिया है।

जी हां, 14 अप्रैल,गुरुवार के दिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt wedding)के बंधन में बंध गए।

Alia-Ranbir की हुई शादी... देखें शादी के एक्सक्लूसिव फोटोज
Alia-Ranbir की हुई शादी… देखें शादी के एक्सक्लूसिव फोटोज

बहुत ही सीक्रेसी के साथ दोनों की शादी की रस्में हुई और प्री-वेडिंग फंक्शन(Ranbir-Alia pre wedding functions) भी।

Ranbir-Alia मेहंदी की रस्म से शुरु हो गए रणबीर-आलिया के वेडिंग फंक्शन

शादी के बाद रणबीर कपूर आलिया भट्ट को गोद में उठाएं मीडिया से मुखातिब हुए।

आलिया भट्ट ने रणबीर संग शादी की फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की फोटोज और वीडियोज देखते ही देखते वायरल (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding photos-videos)हो गए।

इस न्यूली मैरिड कपल की शादी की फोटोज को देखकर रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड्स प्रियंका चोपड़ा,दीपिका पादुकोण,कैटरीना कैफ ने जल्दी से रिएक्शन भी दे डाला है।

Alia-Ranbir ki Shadi-Ex GF Priyanka Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra wishes Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt for wedding
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी

इतना ही नहीं, आलिया के एक्स सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी आलिया की शादी पर बड़ी बात कह दी है।

जहां फैंस और सेलेब्स सभी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की मुबारकबाद दे रहे है।

Alia Bhatt-Ranbir became Mr and Mrs Kapoor check viral photo, Alia-Ranbir की हुई शादी, देखें शादी के एक्सक्लूसिव फोटोज,ranbir-alia ki shaadi
Alia-Ranbir की हुई शादी, देखें शादी के एक्सक्लूसिव फोटोज,ranbir-alia ki shaadi

वहीं दोनों के एक्स भी पीछे नहीं रहे। रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रणबीर और आलिया के शादी के रोमांटिक पोज शेयर करते हुए उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी(Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-wishes)है।

वहीं रणबीर की दूसरी और तीसरी एक्स गर्लफ्रेंड्स दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने भी आलिया के पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए रणबीर और आलिया को शादी की बधाई दी(Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes)है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की बात पर ये क्या कह गई नीतू,सुन फैंस को लगेगा धक्का!

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रणबीर-आलिया की शादी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है’दोनों को बहुत बहुत बधाई। साथ ही जिंदगी भर ये प्यार ऐसा ही बना रहे।’

आलिया के एक्स बॉयफ्रेंड रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra)ने रणबीर और आलिया को शादी की शुभकामनाएं दी है।

Alia-Ranbir ki Shadi:Ex GF Priyanka Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra wishes Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt for wedding

आलिया के पोस्ट पर उनके को-स्टार रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी रिएक्ट किया। सिद्धार्थ ने भी आलिया और रणबीर कपूर को इस नए अध्याय की शुभकामनाएं दीं।

रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)ने भी दोनों को शादी बधाई दी है।

इसके लिए दीपिका ने आलिया के पोस्ट पर कॉमेंट करके शुभकामना दी है तो कैटरीना कैफ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों कपल की फोटोज शेयर करके उन्हें न्यू मैरिड लाइफ की बधाई दी(Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes) है।

Alia-Ranbir ki Shadi:Ex GF Priyanka Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra wishes Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt for wedding

इनके अतिरिक्त फिल्म इंडस्ट्री से अनिल कपूर, शाहिद कपूर,अनुष्का शर्मा, मनीष मल्होत्रा, निम्रत कौर, जोया अख्तर, दिया मिर्जा, नेहा धूपिया, सोनू सूद और नरगिस फाखरी सहित तमाम बॉलिवुड सेलेब्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की मुबारकबाद दी है।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी रणबीर कपूर के मुंबई स्थित वास्तु अपार्टमेंट में बहुत ही सादगी के साथ 14 अप्रैल 2022 को हुई है।

कपूर खानदान के शहजादे की शादी के लिए जो लोग अनुमान लगा रहे थे कि बहुत ग्रैंड इवेंट होगा,वहीं इन दोनों कपल ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बहुत ही सिंपल और प्राइवेट तरीके से फैमिली मेंबर्स और नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।

इस शादी में केवल दोनों के परिवार वाले,करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इनमें करण जौहर,अयान मुखर्जी और आकाश अंबानी भी शामिल है।

 

 

Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button