Alia-Ranbir ki Shadi:आलिया संग रणबीर की शादी पर Ex GF प्रियंका चोपड़ा,दीपिका पादुकोण और कैटरीना ने बोल दी ये बात,Ex सिद्धार्थ भी हुए शामिल
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी रणबीर कपूर के मुंबई स्थित वास्तु अपार्टमेंट में बहुत ही सादगी के साथ 14 अप्रैल 2022 को हुई है।
Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes
कपूर खानदान के नए कपल और बॉलिवुड एक्टर रणबीर कपूर व एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt marriage)जितनी सादगी से हुई,मीडिया और फैंस के बीच उनके बारे में जानने की उत्सुकता उतनी ज्यादा बढ़ती चली जा रही है।
बॉलिवुड(Bollywood)के इस हॉट एंड क्यूट कपल ने एक-दूसरे को जीवनभर के लिए अपना मान लिया है।
जी हां, 14 अप्रैल,गुरुवार के दिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt wedding)के बंधन में बंध गए।
बहुत ही सीक्रेसी के साथ दोनों की शादी की रस्में हुई और प्री-वेडिंग फंक्शन(Ranbir-Alia pre wedding functions) भी।
Ranbir-Alia मेहंदी की रस्म से शुरु हो गए रणबीर-आलिया के वेडिंग फंक्शन
शादी के बाद रणबीर कपूर आलिया भट्ट को गोद में उठाएं मीडिया से मुखातिब हुए।
आलिया भट्ट ने रणबीर संग शादी की फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की फोटोज और वीडियोज देखते ही देखते वायरल (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding photos-videos)हो गए।
इस न्यूली मैरिड कपल की शादी की फोटोज को देखकर रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड्स प्रियंका चोपड़ा,दीपिका पादुकोण,कैटरीना कैफ ने जल्दी से रिएक्शन भी दे डाला है।
इतना ही नहीं, आलिया के एक्स सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी आलिया की शादी पर बड़ी बात कह दी है।
जहां फैंस और सेलेब्स सभी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की मुबारकबाद दे रहे है।
वहीं दोनों के एक्स भी पीछे नहीं रहे। रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रणबीर और आलिया के शादी के रोमांटिक पोज शेयर करते हुए उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी(Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-wishes)है।
वहीं रणबीर की दूसरी और तीसरी एक्स गर्लफ्रेंड्स दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने भी आलिया के पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए रणबीर और आलिया को शादी की बधाई दी(Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes)है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की बात पर ये क्या कह गई नीतू,सुन फैंस को लगेगा धक्का!
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रणबीर-आलिया की शादी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है’दोनों को बहुत बहुत बधाई। साथ ही जिंदगी भर ये प्यार ऐसा ही बना रहे।’
आलिया के एक्स बॉयफ्रेंड रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra)ने रणबीर और आलिया को शादी की शुभकामनाएं दी है।
आलिया के पोस्ट पर उनके को-स्टार रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी रिएक्ट किया। सिद्धार्थ ने भी आलिया और रणबीर कपूर को इस नए अध्याय की शुभकामनाएं दीं।
रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)ने भी दोनों को शादी बधाई दी है।
इसके लिए दीपिका ने आलिया के पोस्ट पर कॉमेंट करके शुभकामना दी है तो कैटरीना कैफ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों कपल की फोटोज शेयर करके उन्हें न्यू मैरिड लाइफ की बधाई दी(Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes) है।
इनके अतिरिक्त फिल्म इंडस्ट्री से अनिल कपूर, शाहिद कपूर,अनुष्का शर्मा, मनीष मल्होत्रा, निम्रत कौर, जोया अख्तर, दिया मिर्जा, नेहा धूपिया, सोनू सूद और नरगिस फाखरी सहित तमाम बॉलिवुड सेलेब्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की मुबारकबाद दी है।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी रणबीर कपूर के मुंबई स्थित वास्तु अपार्टमेंट में बहुत ही सादगी के साथ 14 अप्रैल 2022 को हुई है।
कपूर खानदान के शहजादे की शादी के लिए जो लोग अनुमान लगा रहे थे कि बहुत ग्रैंड इवेंट होगा,वहीं इन दोनों कपल ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बहुत ही सिंपल और प्राइवेट तरीके से फैमिली मेंबर्स और नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
इस शादी में केवल दोनों के परिवार वाले,करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इनमें करण जौहर,अयान मुखर्जी और आकाश अंबानी भी शामिल है।
Alia-Ranbir-ki-Shadi-Ex-GF-Priyanka-Chopra-Deepika-Padukone-Katrina-Kaif-ex-BF-Sidharth-Malhotra-wishes