Amitabh-Bachchan-birthday-today-turns78-know-is-jawaharlal-nehru-real-father-of-amitabh-bachchan
मुंबई:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज,11अक्टूबर को जन्मदिन(Amitabh-Bachchan-birthday)है।
अमिताभ आज 78 साल के हो गए(turns78)है,लेकिन उनकी चुस्ती-फुर्ती आज भी किसी भी युवा एक्टर से कहीं भी कम नहीं।
इंडस्ट्री में आने वाला हर नया शख्स और नामचीन एक्टर महानायक अमिताभ बच्चन जैसा बनना चाहता है।
उनके जैसी पॉपुलैरिटी पाना चाहता है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने यह सब पाने के लिए न केवल एक लंबा संघर्ष किया बल्कि अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की तमाम चुनौतियों का भी डटकर सामना किया।
फैंस और सेलेब्स अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई दे(Happy-birthday–Amitabh- Bachchan)रहे है।
उजड़ेगा Amitabh Bachchan का घर ‘प्रतीक्षा’, BMC ने शुरू की ढहाने की तैयारी!
ऐसे में हम अमिताभ बच्चन के जन्म से जुड़ी एक ऐसी खबर शेयर कर रहे है,जिसने उस समय काफी सवाल खड़े किए थे और आज भी ये सवाल कायम है।
मीडिया के एक वर्ग ने अमिताभ बच्चन के असली पिता के नाम पर सवाल(Amitabh Bachchan-real-father-name)खड़े किए थे।
इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो हम भी नहीं जानते लेकिन वो वाक्या क्या था हम आज अमिताभ बच्चन के जन्मदिन(Amitabh-Bachchan-birthday-today-turns78) पर आपको बताने जा रहे है।
अमिताभ बच्चन(amitabh-bachchan) इस सदी के महानायक,अपनी बेबाक अदाकारी के लिए विख्यात है l
उनके चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी असंख्य है और उन्ही में से एक मैं भी हूं l बच्चन परिवार व गाँधी परिवार में घनिष्ठता काफी गहरी है l
लोगों को लगता था कि यह सब एक ही परिवार के है और हो भी क्यों नहीं! राजीव गाँधी व अमिताभ बच्चन की गहरी दोस्ती तो जगजाहिर है,लेकिन अभी कुछ दिनों पहले मैं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे समाचारों को देख रहा था और जैसे ही मेरी नजर इस खबर पर गयी तो मैं चकित हो गया l
पूरी खबर पढ़ने के बाद भी मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया क्योंकि जो दावे किए जा रहे थे वह किसी मिस्ट्री से कम नहीं थे।
Salman,Aamir सहित ये सेलेब्स है बेतुकी आदतों के शिकार,जानकर आप भी होंगे हैरान
सोशल मीडिया में वायरल इस खबर पर यकीन करना या ना करना आप पर निर्भर करता है। चलिए आपको बताते है क्या है ये हैरतअंगेज खबर।
Amitabh-Bachchan-birthday-today-turns78-know-is-jawaharlal-nehru-real-father-of-amitabh-bachchan
सबसे बड़ा सवाल है कि क्यों मिलता है चाचा नेहरु(jawaharlal-nehru) का ‘चेहरा’ अमिताभ बच्चन से ?
आखिर दोनों के चेहरों में इतनी समानता क्यों है? इनकी शक्ल बाप-बेटे जैसी क्यों लगती है ? आप भी देखें l
दरअसल,हैडलाइन टुमारो (headline tomorrow) के शोधकर्ताओं व उनके द्वारा कराई गई डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक़ अमिताभ बच्चन व नेहरूजी में बाप-बेटे का रिश्ता है!
इस रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि तेजी बच्चन व नेहरूजी के बीच काफी लम्बा प्रेम प्रसंग चला l
कहा जाता है कि इंदिरा गाँधी व तेजी बच्चन के बीच काफी गहरी दोस्ती थी और इसलिये तेजी बच्चन जी का नेहरूजी के घर आना जाना लगा रहता था l इस रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि यही वजह रही उनके प्रेम के परवाने चढ़ने की l
Rekha Birthday Special:अमिताभ नहीं रेखा इस एक्टर के नाम का लगाती है सिंदूर
कुछ सामजिक कारणों के वजह से नेहरु जी ने तेजी बच्चन से शादी नहीं कि पर उन्होंने अपने शिष्य हरिवंश राय बच्चन जी से उनकी शादी करवा दीl
साल 1941 में हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का देहांत हो गया था l इसलिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना नाम दे दिया l
शादी के बाद, 10 साल के लिए हरिवंश राय बच्चन को नेहरू जी(Nehru Ji) ने किसी शोध के काम से विदेश भेज दिया था l उस दौरान तेजी बच्चन प्रधानमंत्री आवास में ही रहती थीl
गौरतलब है कि हेडलाइन टुमारो (headline tomorrow) के शोधकर्ताओं व उनकी डीएनए रिपोर्ट्स के मुताबिक पंडित जवाहरलाल नेहरु ही अमिताभ बच्चन के असली पिता है l
Amitabh-Bachchan-birthday-today-turns78-know-is-jawaharlal-nehru-real-father-of-amitabh-bachchan
अब हेडलाइन हेडलाइन टुमारो के दावों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि लेखक और समयधारा नहीं करता और न ही ऐसी किसी खबर का समर्थन करता लेकिन बतौर जिम्मेदार न्यूज वेबसाइट यह हमारा कर्तव्य है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हर झूठ या सच को अपने पाठकों के समक्ष लाया जाएं।
अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे सच की तरह लें या एक अफसाना समझ कर भूल जाएं l
नोट:समयधारा ने यह पोस्ट किसी की भावनाओं को आहत करने या सम्मान को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं लिखी है। समयधारा जाने -अनजाने किसी भी तरह इस कहानी की प्रमाणिकता की पुष्टि या समर्थन नहीं करता l
हमारा मकसद सिर्फ इस वायरल खबर के विषय में अपने पाठकों को बताना हैl पाठकों से अनुरोध है अपने विवेक का प्रयोग करें।
Amitabh-Bachchan-birthday-today-turns78-know-is-jawaharlal-nehru-real-father-of-amitabh-bachchan