Trending

उजड़ेगा Amitabh Bachchan का घर ‘प्रतीक्षा’, BMC ने शुरू की ढहाने की तैयारी!

इस घर से अमिताभ बच्चन की कई यादें जुड़ी हैं। इस घर में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ भी समय बिताया है...

Amitabh-bachchan’s-bungalow-prateeksha-to-be-demolish-by-BMC

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh-bachchan) का घर उजड़ने वाला है। BMC ने अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित आशियाने ‘प्रतीक्षा'(prateeksha) के एक हिस्से को ढहाने की तैयारी शुरू कर दी है।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)के फैंस इस खबर को पढ़कर थोड़ा चिंतित और निराश हो सकते है।

चूंकि सूत्रों से पता चला है कि मुंबई महानगर पालिका ने अमिताभ बच्चन को नोटिस भेज दिया है।

Amitabh-Bachchans-Bungalow-Prateeksha-to-be demolish by BMC-2

अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा की एक दीवार को ढहाने की तैयारी BMC ने कर ली(Amitabh-bachchan’s-bungalow-prateeksha-to-be-demolish-by-BMC) है।

इसके लिए बॉलिवुड(Bollywood)सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को वर्ष 2017 में ही एक नोटिस दे दिया गया था।

Amitabh-bachchan’s-bungalow-prateeksha to be demolish by BMC,sends notice-min

वैसे इस नोटिस के बाद भी अभी तक बीएमसी ने कोई कदम नहीं उठाया था।

लेकिन अब बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा पर बुलडोजर चलाने के लिए कमर कस ली(BMC to be demolish Amitabh Bachchan house prateeksha)है।

बीएमसी ये कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण के कारण  करने वाला है।

BMC ने शहंशाह को नोटिस जारी करके सूचित किया था कि नगरपालिका संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए उनके बंगले की जमीन का एक हिस्सा लेने वाला है।

अब बीएमसी ने अधिकारियों को अमिताभ बच्चन के बंगले का सीमांकरन करने का ऑर्डर दे दिया है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन के इस बंगले की एक दीवार को ढहा दिया(Amitabh-bachchan’s-bungalow-prateeksha-to-be-demolish-by-BMC)जाएगा।

aishwarya-rai and Jaya Bachchan COVID-19 test negative after Amitabh bachchan and Abhishek corona positive

गौरतलब है कि एक्टर अमिताभ बच्चन अपने दूसरे बंगले जलसा में सपरिवार रहते हैं।

हालांकि पहले उनकी फैमिली प्रतीक्षा में रहा करती था। इस घर से अमिताभ बच्चन की कई यादें जुड़ी हैं। इस घर में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ भी समय बिताया है।

अमिताभ बच्चन का मुंबई में ‘प्रतीक्षा’ और ‘जलसा’ के अलावा भी एक और बड़ा बंगला है। जिसका नाम ‘जनक’ है।

बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर पर भी बीएमसी का बुलडोजर चल चुका है। बीते वर्ष यह कारर्वाई तब हुई थी जब कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर विवादास्पद बातें बोली थी।

एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranuat)के दफ्तर पर अनाधिकृत का आरोप लगा था। उसी के तहत बीएमसी ने ये एक्शन लिया था।

 

Amitabh-bachchan’s-bungalow-prateeksha-to-be-demolish-by-BMC

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button