आशीष विद्दार्थी ने 60 की उम्र में रुपाली बरुआ संग की दूसरी शादी,जानें कौन है वो?
सोशल मीडिया पर Ashish Vidyarthi और Rupali Barua की शादी की फोटोज तेजी से वायरल हो रही (Ashish Vidyarthi-Rupali Barua wedding photos viral)है।

Ashish-Vidyarthi-gets-second-marriage-to-Rupali-Barua-at-60-बॉलिवुड(Bollywood)के दिग्गज अभिनेता आशीष विद्दार्थी ने 60 की उम्र में दूसरी शादी कर ली है।
आशीष विद्दार्थी(Ashish-Vidyarthi)ने बॉलिवुड की फिल्मों में एक से बढ़कर एक खलनायक के रोल किए है और अब 60 की उम्र में खूबसूरत फैशन डिज़ाइनर रुपाली बरुआ संग गुपचुप शादी करके सभी को चौंका दिया(Ashish-Vidyarthi-gets-second-marriage-to-Rupali-Barua-at-60)है।
आशीष विद्दार्थी की 60 की उम्र में हुई इस सीक्रेट शादी पर फैंस और सेलेब्स जमकर रिएक्ट कर रहे है।
सोशल मीडिया पर Ashish Vidyarthi और Rupali Barua की शादी की फोटोज तेजी से वायरल हो रही (Ashish Vidyarthi-Rupali Barua wedding photos viral)है।
एक और जहां कुछ फैंस 60 की उम्र में दूसरी शादी करने पर आशीष विद्दार्थी को शुभकामनाएं (Ashish Vidyarthi-Rupali Barua marriage)दे रहे है,
Veteran Actor #AshishVidyarthi who played the role of villian in more than 300 films in 11 languages gt married fr a second time at the age of 60 with Fashion Designer and Business Woman Rupali Baruah. Wish you best of luck @AshishVid .
Stay Safe , Stay Protected. Our helpline… pic.twitter.com/537URCpn59— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 25, 2023
तो वहीं कुछ उनपर व्यंग्य करते हुए मीम्स भी बना रहे है।
#AshishVidyarthi Sir Right now 👽🔥🔥 pic.twitter.com/kfkGU90aEg
— Manan VJ Joshi (@urstrulyManan) May 25, 2023
बॉलिवुड(Bollywood)फिल्म क्रिटिक केआरके यानि कमाल आर खान ने आशीष को बधाई देने के साथ-साथ ताना मारते हुए लिखा है कि-‘आशीष विद्दार्थी ने 60 की उम्र में दूसरी शादी कर ली है- कुछ तो शर्म कर लेते भाईसाहब!’
Congratulations to 60 years old actor Ashish Vidyarthi who got married second time. Kucch to Sharam Kar lete Bhaisaab! pic.twitter.com/15cOyRYQd1
— KRK (@kamaalrkhan) May 25, 2023
आशीष विद्दार्थी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है।
#AshishVidyarthi tied the knot with #RupaliBarua in 60 years age
Meanwhile Selmon bhoi :- pic.twitter.com/ofIugGj0u5— 𝐌𝐫. 𝐌𝐞𝐦𝐞𝐫 𝐍𝐢𝐤𝐡𝐢𝐥 (@Nikhil_memes) May 25, 2023
अभिनेता आशीष विद्दार्थी ने 25 मई को बेहद निजी लोगों की उपस्थिति में असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Barua)के साथ कोर्ट मैरिज की है।
दोनों शादी के जोड़े में हार पहने हुए है।यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। आशीष की पहले भी एक शादी हो चुकी है और अब रुपाली के साथ उन्होंने दूसरी शादी की(Ashish-Vidyarthi-gets-second-marriage-to-Rupali-Barua-at-60)है।
आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ कौन है?
Idhar ek ladki nahi pat rahi or ye Ashish Vidyarthi 60 ki age me shaadi kar raha hai 😢😭 pic.twitter.com/jaIUdeS5Zk
— RADHE ࿗🇮🇳🚬 (@Iamradhe_p00) May 25, 2023
हिंदी फिल्मों में विलेन के रोल से दर्शकों के दिलों मे अपना डर पैदा करने वाले आशीष विद्दार्थी ने एक रोमांटिक अभिनेता की तरह जैसे 60 की उम्र में शादी की है,उससे हर कोई हैरान(Ashish-Vidyarthi-gets-second-marriage-to-Rupali-Barua-at-60)है।
आशीष और रुपाली की शादी में कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए हैं।
बता दें कि आशीष विद्यार्थी(Ashish Vidyarthi)की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी का सरनेम एक जैसा है। आशीष की पहली पत्नी का नाम राजोशी बरुआ है, जो दिग्गज अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी हैं।
राजोशी बरुआ कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। राजोशी और आशीष विद्यार्थी का एक बेटा है जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की होने वाली है शादी,बॉलिवुड-हॉलिवुड के ये स्टार्स होंगे शामिल
आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ असम की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। रुपाली बरुआ कोलकाता में खुद का फैशन स्टोर भी चलाती हैं।
आशीष और रुपाली के बीच पहले दोस्ती हुई और अब दोनों ने कोर्ट मैरिज की है।
आशीष विद्यार्थी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जीवन के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना उनके लिए एक असाधारण एहसास है।
आशीष ने बताया कि उन्होंने गुरुवार सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टूगेदर है। आशीष विद्यार्थी से जब उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक लंबी कहानी है कभी और शेयर करेंगे।
बात करें आशीष के वर्कफ्रंट की तो एक्टर को आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया था। वहीं अपने लंबे करियर में एक्टर 11 भाषाओं में 200 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।
सोल्जर, जिद्दी, हसीना मान जाएगी जैसी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने पिचर्स एस2, राणा नायडू और ट्रायल बाय फायर जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की आज है सगाई! तैयारियां दिल्ली में शुरू,जानें आउटफिट्स,वेन्यू सबकुछ
Ashish-Vidyarthi-gets-second-marriage-to-Rupali-Barua-at-60