breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Bollywood एक्टर जावेद खान का 60 वर्ष की आयु में निधन

'चक दे इंडिया' और 'लगान' सरीखी फिल्मों में कर चुके जावेद खान ने मंगलवार ली अंतिम सांस

Bollywood-actor-Javed-Khan-passes-away-at-age-of-60

नई दिल्ली:चक दे इंडिया(Chak-de-India)और लगान(Lagaan)सरीखी फिल्मों में काम कर चुके बॉलिवुड एक्टर जावेद खान अमरोही(Javed Khan Amrohi)का आज मंगलवार निधन हो गया(Bollywood-actor-Javed-Khan-passes-away) है।

उन्हें बीते लंबे समय से सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही थी। जिसके चलते वह पिछले एक साल से बेड पर ही थे।

वह सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती थे।यहीं पर जावेद खान ने मंगलवार को 60 वर्ष की आयु में अंतिम सांस(Bollywood-actor-Javed-Khan-passes-away-at-age-of-60)ली। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने दुख व्यक्त किया है।

जावेद खान का जन्म 24 मार्च 1962 को हुआ था और उन्होंने मंगलवार 14 फरवरी 2023 को इस दुनिया से अलविदा कह(Bollywood-actor-Javed-Khan-passes-away-at-age-of-60)दिया।

Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर

उनके दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था

जावेद खान को आज शाम 6.30 बजे ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-ख़ाक किया गया।

जावेद खान के निधन से बॉलीवुड(Bollywood)में भी शोक की लहर दौड़ गई है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा कि एक्टर दुनिया छोड़कर चले गए(Bollywood-actor-Javed-Khan-passes-away-at-age-of-60) हैं।

Breaking News : कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, देश भर से लोग दे रहे है श्रद्धांजलि

जावेद खान अपनी सशक्त अदाकारी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘इश्क’, ‘हम है राही प्यार के’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया था।

आमिर खान(Aamir Khan)की फिल्म लगान में वे राम सिंह के रोल में नजर आए थे। वहीं हम है राही प्यार के में उन्होंने छोटया का रोल निभाया था। चक दे इंडिया में जावेद खान का सुखलाल वाला किरदार आज भी याद किया जाता है।

जावेद खान फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री(TV) में भी खूब नाम कमा चुके हैं।

आखिरी बार उन्हें संजय दत्त, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क 2 में देखा गया था. यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी।

 

 

Kiara Sidharth Wedding:आखिरकार कियारा-सिद्धार्थ ने लिए सात फेरे,शादी के बाद सामने आएं ये अपडेट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Bollywood-actor-Javed-Khan-passes-away-at-age-of-60

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button