
bollywood-breaking-actor-sushant-singh-rajput-commits-suicide
मुंबई (समयधारा) Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या l
अभी अभी खबर मिली है की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदखुशी कर ली है l
मुंबई के घर में सुशांत ने फांसी लगाकर खुदखुशी की l
नौकर ने पुलिस को फ़ोन पर दी जानकारी l
गौरतलब है की zee tv के पोपलुर शो पवित्र रिश्ता से वह फेमस हुए थे l उन्होंने धोनी की बोयोग्राफी में भी काम किया था l
उनके काम की काफी तारीफ की जाती थी l
सुशांत ‘केदारनाथ’, ‘एम एस धोनी’ और छिछोरे जैसी फिल्मोंं में दिखाई दे चुके हैं।
उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। बता दें कि बीते दिनों उनकी मैनेजर दिशा की मौत हुई है।
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।





