Trending

Cannes Film Festival 2022 में दीपिका पादुकोण बनी जूरी सदस्य,कैरी किया ट्रेडिशनल लुक,घूमर पर डांस,देखें वीडियो

दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में ट्रेडिशनल लुक को कैरी किया है। उन्होंने साड़ी पहनकर भारत के पारंपरिक परिधान का प्रतिनिधित्व किया और भारत को गौरवान्वित किया है।

Cannes-Film-Festival-2022-Deepika-Padukone-becomes-jury-member-carries-traditional-look

मुंबई:बॉलिवुड(Bollywood)एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika-Padukone)ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है।

दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022(Cannes-Film-Festival-2022) में बतौर जूरी सदस्य शामिल हो रही है।

इस बार 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी का नेतृत्व फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन कर रहे हैं, जिन्होंने 2015 में कान्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था।

दीपिका पादुकोण इस वर्ष कान्स 2022 में जूरी सदस्य बनकर(Cannes-Film-Festival-2022-Deepika-Padukone-becomes-jury-member)उन कुछ भारतीय दिग्गज सेलेब्स के ग्रुप में शामिल हो गई है,जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में शिरकत की है।

इनमें शर्मिला टैगोर, नंदिता दास, ऐश्वर्या राय बच्चन और विद्या बालन और इत्यादि शामिल है।

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में ट्रेडिशनल लुक को कैरी किया है।

उन्होंने साड़ी पहनकर भारत के पारंपरिक परिधान का प्रतिनिधित्व(Deepika Padukone in Saree)किया और भारत को गौरवान्वित किया है।

यूं तो कान्स फिल्म फेस्टिवल में हमेशा से ही दीपिका पादुकोण अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण चर्चा का विषय बनी रहती है लेकिन इस बार वह बतौर जूरी सदस्य शामिल होकर कान्स में भारत का मान बढ़ा रही है।

दीपिका पादुकोण वर्ष 2017 से कान्स में शिरकत कर रही है। लेकिन इस बार का कान्स फेस्टिवल उनके और भारत के लिए खास है,

चूंकि भारत भी अपनी आजादी के 75 साल होने का अमृतोत्सव मना रहा है और कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का भी यह 75वां वर्ष है,जिसमें दीपिका पादुकोण भी जूरी बनी(Cannes-Film-Festival-2022-Deepika-Padukone-becomes-jury-member-carries-traditional-look)है।

कान्स के ओपनिंग इवेंट में दीपिका साड़ी पहनकर गईं। दीपिका ने यहां सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं।

Cannes-Film-Festival-2022-Deepika-Padukone-becomes-jury-member-carries-traditional-look

दीपिका का कान्स में भारतीय ट्रेडिशन को दिखाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब दीपिका ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने यहां साड़ी पहनी।

दीपिका ने अपनी फोटोज शेयर की हैं और लिखा, ‘साड़ी एक ऐसी स्टोरी है जिसके बारे में बताने से मैं कभी नहीं रुकने वाली।

चाहे हम दुनिया में कहीं भी हो इसकी अपनी एक खास जगह है। ये सब्यसाची ने कहा है और मैं इस बात पर पूरी तरह से राजी हूं।’

वैसे दीपिका, सब्यसाची के डिजाइन किए गए कपड़े पहनती हैं। इससे पहले कान के एक इवेंट में दीपिका ने सब्यसाची के डिजाइन किया गया आउटफिट पहना जो काफी कूल लग रहा था।

इतना ही नहीं अपनी शादी के हर फंक्शन में उन्होंने सब्यसाची के डिजाइन किए गए आउटफिट्स पहने थे। इसके अलावा फिल्म प्रमोशन्स के दौरान भी वह उनके डिजाइन किए गए कपड़े ही पहनती हैं।

खैर कान्स की बात करें तो इसके ओपनिंग इवेंट में दीपिका ने रेबेका हाल, असगर फरहादी, जैस्मिन ट्रिनका और ज्यूरी प्रेजिडेंट विन्सेंट लिंडन पोस के साथ स्टेज शेयर किया।

Cannes-Film-Festival-2022-Deepika-Padukone-becomes-jury-member-carries-traditional-look

 

 

 

 

Deepika Padukone ने तमन्ना और उर्वशी के साथ किया घूमर डांस

अब दीपिका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर दीपिका का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

75वें कांस फिल्म फेस्टिवल के उद्धाटन के दौरान राजस्थान के फोक सिंगर मामे खान ने गाना गाया। उन्होंने अपने गाने से सभी को दीवाना बना लिया।

मामे खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाना गाया. उसके बाद वहां मौजूद दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला और पूजा हेगड़े ने घूमर किया।

 

 

 

कान्स जूरी में शामिल होने वाले अन्य भारतीय-Indians-celebs-in-Cannes-Film-Festival-Jury

-दिवंगत फिल्म निर्माता मृणाल सेन सन् 1982 में कान्स के जूरी सदस्य के रूप में सेवा देने वाली पहली भारतीय थीं।

-सलाम बॉम्बे की निर्देशक मीरा नायर सन् 1990 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी की सदस्य थीं।

-लेखक अरुंधति रॉय फेस्टिवल के 2000 संस्करण के लिए कान्स जूरी सदस्य थीं।

-पूर्व मिस वर्ल्ड, ऐश्वर्या राय बच्चन वर्ष 2003 में कान्स फिल्म फेस्टिवल जूरी की सदस्य थीं।

-निर्देशक नंदिता दास वर्ष 2005 में कान्स जूरी की सदस्य थीं

-वयोवृद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को कान्स द्वारा वर्ष 2009 में जूरी के सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया था।

-शेखर कपूर वर्ष 2010 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी के सदस्य थे।

-विद्या बालन ने वर्ष 2013 में कान्स फिल्म समारोह के लिए जूरी में काम किया।

Cannes-Film-Festival-2022-Deepika-Padukone-becomes-jury-member-carries-traditional-look

 

 

 

भारतीय सिनेमा के बारे में ज्यादा बात हो

दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह आशा करती हैं कि इस बार लोग इंडियन सिनेमा के बारे में ज्यादा बात करें और फैशन के बारे में कम।

दीपिका ने कहा, ‘लोगों को ये अहसास होना चाहिए कि यहां बहुत कुछ है। फैशन मजेदार है और ये बहुत ही पर्सनल चीज है।

लेकिन मुझे आशा है कि इंडियन मीडिया ने पिछले कुछ सालों में ये एक्सपीरियंस लिया हो और अहसास किया हो कि हम अब ये बताएं कि इंडिया के लिए बड़ा मोमेंट क्या है।

हम बताएं कि भारत के लिए सेलिब्रेशन क्या है। भारत के लिए सेलिब्रेशन सिर्फ टैलेंट और सिनेमा है।’

Cannes-Film-Festival-2022-Deepika-Padukone-becomes-jury-member-carries-traditional-look

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button